खुलासा! ट्रंप और पुतिन में हुई थी गुप्त बैठक...

Webdunia
बुधवार, 19 जुलाई 2017 (09:18 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच दूसरी बार गुप्त बैठक इस माह की शुरुआत में जर्मनी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई। मीडिया रिपोर्टों में इस बात का खुलासा किया गया है।
 
व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच जी20 रात्रिभोज के दौरान हुई वार्ता की पुष्टि की थी लेकिन कहा था कि इस बैठक को दूसरी बैठक बताना सही नहीं है।
 
मीडिया में दूसरी बैठकों की कई खबरें आने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन के बीच कोई दूसरी बैठक नहीं हुई, रात्रिभोज के बाद बस एक संक्षिप्त बातचीत हुई थी। यह आक्षेप गलत, द्वेषपूर्ण और बकवास है कि व्हाइट हाउस ने दूसरी बैठक को ‘छुपाने’ का प्रयास किया।'
 
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ढाई घंटे तक चली बातचीत के बाद करीब एक घंटे तक एक और बैठक की गई।
 
व्हाइट हाउस ने बैठक के समर्थन में कहा, 'यह सामान्य बात तो है ही, साथ ही विश्व नेताओं से वार्ता करना राष्ट्रपति के कर्तव्यों का हिस्सा भी है। जी20 और अन्य विदेशी संवादों के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने विश्व स्तर पर हमारे हितों एवं मूल्यों का प्रतिनिधित्व कर अमेरिकी नेतृत्व का प्रदर्शन किया।'
 
व्हाइट हाउस ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की रात हैम्बर्ग ऑपेरा हाउस में सभी नेताओं के लिए कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। अंदर जाने से पहले प्रेस ने सभी नेताओं की तस्वीर ली।
 
उन्होंने कहा कि इसके बाद जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने नेताओं और उनके जीवसाथियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की और जर्मन सरकार ने ही उनके बैठने का क्रम तय किया था।
 
व्हाइट हाउस ने कहा, 'भोज के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की पत्नी के बीच बैठे थे। वहीं ट्रंप की पत्नी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठी थीं।'
 
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने उस दौरान कई लोगों से बातचीत की। रात्रिभोज समाप्त होने के बाद जब ट्रंप अपनी पत्नी के पास गए तो उन्होंने पुतिन से भी थोड़ी देर के लिए बात की। दोनों नेताओं ने रूसी अनुवादक की मदद से बात की क्योंकि अमेरिकी अनुवादक रूसी भाषा नहीं बोल सकते।' (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में 5 बजे तक 64 प्रतिशत तो वायनाड में 60 प्रतिशत मतदान

एलन मस्क की Starlink पर उठाए सवाल, जानिए किसने लगाए यह गंभीर आरोप

Delhi : लोधी कालीन मकबरे को लेकर SC ने ASI को लगाई फटकार

क्‍या हो विवाह की उम्र, मुद्दे पर संसदीय समिति करेगी अगले सप्ताह चर्चा

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

अगला लेख