मुस्लिमों पर प्रतिबंध की बात पर कायम हैं ट्रंप

Webdunia
गुरुवार, 5 मई 2016 (11:16 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित करने और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का अपना रुख दोहराया है।
 
इन चुनावों में ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान ने तत्काल ही ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व विदेश मंत्री (हिलेरी) अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनकी इस विभाजनकारी और खतरनाक दिशा को बर्दाश्त नहीं करेंगी।
 
रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार बनने के 1 दिन बाद ही ट्रंप ने प्राइमरी चुनाव के दौर में दिए गए विवादास्पद भाषण को वापस लेने से इंकार कर दिया।
 
सीएनएन के साथ साक्षात्कार में ट्रंप ने मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित करने वाला बयान वापस नहीं लिया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मुस्लिम देशों के साथ मिलकर काम करेंगे, लेकिन ट्रंप ने यह तर्क भी दिया कि इसकी जिम्मेदारी पहले उन देशों पर है।
 
एक दृढ़ रुख अख्तियार करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे इससे उन्हें खुद को नुकसान भी पहुंचे तो भी वे इसकी परवाह नहीं करते। उन्होंने एमएसएनबीसी को एक अन्य साक्षात्कार में बताया कि जब मैं यह करता हूं तो मैं सही चीज करता हूं और फिर चाहे वह मुस्लिम हो या कोई और। मेरा मतलब है कि मुझे सही चीज करनी है और मुझे इसी तरह से मार्गदर्शन मिला है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे स्वाभाविक समझ से मार्गदर्शन मिला है कि क्या सही है। आप देखिए कि हो क्या रहा है। हमें सावधान रहना होगा। मेरा मतलब है कि हम हजारों लोगों को अपने देश में आने दे रहे हैं। हजारों लोग देशभर में आकर बस रहे हैं और वास्तव में कोई नहीं जानता कि वे लोग हैं कौन? अधिकतर मामलों में उनके पास दस्तावेज भी नहीं हैं और पता नहीं हम क्या कर रहे हैं?
 
ट्रंप द्वारा मुस्लिमों और प्रवासियों पर अपने रुख को दोहराए जाने के बाद हिलेरी के प्रचार अभियान ने उनकी आलोचना की।
 
लैटिनो आउटरीच की राष्ट्रीय निदेशक लॉरेला प्राएली ने कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने के 24 घंटे से भी कम समय में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनके नेतृत्व में अमेरिका कैसा होगा? एक ऐसा अमेरिका जिसे लातिनी लोग, मुस्लिम और अन्य अश्वेत लोग अपना घर महसूस नहीं कर पाएंगे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

राजवाड़ा इंदौर में होगी 20 मई को मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक

India Pakistan War : सेना को पूरी छूट देने के बाद PM मोदी का RSS प्रमुख भागवत और गृह मंत्री शाह के साथ डेढ़ घंटे तक मंथन, जानिए क्या हुई बात

BSF जवान को पकड़े जाने का मामला, पाक रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध

Pahalgam Attack : सेना तय करेगी समय, जगह और टारगेट, पहलगाम का बदला लेने के लिए PM मोदी ने दी खुली छूट

विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने एक्स से डिलीट किया सिर गायब वाला पोस्ट

अगला लेख