वॉशिंगटन। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि महाभियोग की संभावनाओं की वजह से देश में 'खासा गुस्सा पैदा' हो रहा है लेकिन वे 'हिंसा नहीं' चाहते हैं। टैक्सास में मेक्सिको से लगती सीमा पर दीवार के मुआयने के लिए जाने से पहले राष्ट्रपति ने बात की।
कैपिटल बिल्डिंग पर हमले के बाद वे संवाददाताओं से पहली बार बात कर रहे थे। महाभियोग के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि वे जो कर रहे हैं, वह काफी बुरी बात है। हम हिंसा नहीं चाहते हैं, कभी नहीं। (भाषा)