इंडियाना में ट्रंप की बड़ी जीत, क्रूज दौड़ से बाहर

Webdunia
बुधवार, 4 मई 2016 (08:41 IST)
इंडियानापोलिस। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित होने के लिए जारी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को इंडियाना में बड़ी जीत मिलने के बाद उनके मुख्य प्रतिद्वंदी टेड क्रूज इस दौड़ से हट गए हैं तथा उन्होंने अपना प्रचार अभियान समाप्त कर दिया है।
 
 
 
 
रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के चेयरमैन रेन्स प्रीबस ने ट्वीट कर ट्रंप को पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार बताते हुए कहा कि हिलेरी क्लिंटन को हराने के लिए हम लोगों को एकजुट होने और ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। न्यूयॉर्क के उद्योगपति डोनाल्ड ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनना अब लगभग तय माना जा रहा है।
 
जैसे ही इंडियाना में नतीजे सामने आने लगे क्रूज ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को समाप्त करने की घोषणा कर दी। क्रूज ने कहा कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उन्होंने अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन इंडियाना के परिणाम आने के बाद उन्हें आगे अपनी उम्मीदावरी के लिए कोई व्यावहारिक रास्ता नहीं दिखता है।
 
टेक्सास के सीनेटर श्री क्रूज ने कहा कि हमने ट्रंप को उम्मीदवारी की दौड़ में आगे बढ़ने से रोकने के लिए इंडियाना से उम्मीद लगाई थी लेकिन मतदाताओं ने अलग रास्ता चुना। हम भारी मन से लेकिन देश के भविष्य को लेकर सकारात्मक सोच के साथ अपने प्रचार को यहीं रोक रहे हैं।
 
ट्रंप को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं। वहीं ओहियो के गवर्नर जॉन कसिच तीसरे स्थान पर रहे।
 
दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी के बर्नी सैंडर्स अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन से मामूली बढ़त बनाये हुए हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है।
 
साउथर्न इलोनोइस विश्वविद्यालय के पाउल साइमन पब्लिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डेविड येपसिन ने कहा कि रिपब्लिकन के लिए उम्मीदवारी की लड़ाई समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि क्रूज की उम्र अधिक नहीं है इसलिए वह दोबारा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए लड़ सकते हैं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से तीसरे नंबर पर रहने वाले कसिच के बारे में कहा कि वह एक गंभीर व्यक्ति हैं लेकिन इस रेस में बने रहते हैं तो उन्हें नासमझ माना जाएगा।

सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने इंडियाना डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को हराकर जीत हासिल की। स्वघोषित डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट सैंडर्स हिलेरी के 46.8 प्रतिशत मतों के मुकाबले 53.2 प्रतिशत मतों से आगे चल रहे थे। बहरहाल, उम्मीदवार बनने की दौड़ में डेलीगेटों की संख्या के मामले में हिलेरी की स्थिति अब भी बेहतर है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

गड्ढे में गुरुग्राम! पहली बारिश में ही 100 करोड़ के फ्लैट्स का भी हाल बेहाल, सोशल मीडिया पर गुस्से का सैलाब

भारत को इस्लामिक देश बनाने का ख्वाब देखने वाले छांगुर बाबा का तिलिस्म कैसे टूटा, फकीर से अरबपति बनने की कहानी

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से कहा, मतदाता सूची पुनरीक्षण में थोड़ी देर कर दी

कठुआ में भारी बारिश, पटरी से उतरी मालगाड़ी

पुल हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा सरकार पर निशाना, बताया अक्षमता और लापरवाही

अगला लेख