Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में 50 लाख का इनामी टीटीपी कमांडर मुठभेड़ में ढेर

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में 50 लाख का इनामी टीटीपी कमांडर मुठभेड़ में ढेर
, शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (16:57 IST)
पेशावर। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के 50 लाख रुपए के इनामी कमांडर को सुरक्षाबलों ने गुरुवार की रात एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए टीटीपी कमांडर की पहचान उबैद उर्फ महमूद के रूप में की गई है।

खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग ने मरदान जिले में अभियान चलाकर उबैद को मार गिराया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उबैद द्वारा पुलिस पर गोलीबारी करने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।

वह दर्जनों मामले में वांछित अपराधी था जिसकी पुलिस को तलाश थी। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने उबैद के सिर पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। विशेषा शाखा के उपनिरीक्षक फरीद खान की मरदान जिले में स्थित उनके घर के समाने हत्या करने के मामले में भी उबैद कथित रूप से शामिल था।

इसके पहले सात नवंबर को एक अन्य टीटीपी कमांडर लियाकत को खैबर जनजातीय जिले की जमरुद तहसील में तलाशी अभियान के दौरान मार गिराया था।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat Election : चुनाव से पहले कांग्रेस-राकांपा का गठबंधन, 3 सीटों पर लड़ेगी शरद पवार की पार्टी