Pakistan news in hindi : तालिबान से जुड़े तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित एक पाकिस्तानी चौकी पर कब्जा कर लिया। इस कुख्यात आतंकी संगठन ने पाकिस्तानी चौकी पर कब्जे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया। इसे पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
टीटीपी को पाकिस्तान तालिबान भी कहते हैं। टीटीपी ने दावा किया है कि उन्होंने सोमवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबायली जिले बाजौर में चौकी पर कब्जा कर लिया है। टीटीपी ने इस चौकी से पाकिस्तानी सेना का झंडा हटा दिया और अपना इस्लामिक झंडा लहराया।
इस बीच पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस चौकी को खाली करवाया गया था और यहां से सुरक्षाकर्मियों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया था। चौकी खाली कराने की प्रक्रिया सिर्फ बाजौर तक ही सीमित नहीं थी बल्कि यह उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान जिलों में भी की गई थी।
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, टीटीपी की ओर से बिना किसी उकसावे के भारी हथियारों से उनकी सीमा चौकियों पर हमला किया गया। हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने जवाबी हमला किया है और 15 आतंकी मार गिराए हैं। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि टीटीपी आतंकियों की इस घुसपैठ को अफगानिस्तान की तालिबानी सेना का भी समर्थन हासिल था।
edited by : Nrapendra Gupta