कश्मीर मुद्दे का हल चाहते हैं तुर्की के राष्ट्रपति

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2017 (11:00 IST)
तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे कश्मीर विवाद पर अंग्रेजी न्यूज चैनल WION के संवाददाता रमेश रामचंद्रन से कहा, मैं इस मुद्दे को लेकर काफी दुखी और परेशान हूं क्योंकि यह भारतीय उपमहाद्वीप में लोगों को बांट दिया है।
 
राष्ट्रपति ने कहा, मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता के लिए एक ओपन माध्यम बने जहां भारत के प्रधामंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस मुद्दे को सदा के लिए हल कर सके। उन्होंने कहा, पिछले सात दशक से इस मुद्दे का निपटारा नहीं किया गया है और मुझे विश्वास है कि बातचीत आगे बढ़ाने से दोनों देशों को फायदा होगा।
 
कश्मीर मुद्दे के प्रारंभिक समाधान की मांग करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि झगड़े को आगे बढ़ाना, मुद्दे को आगे ले जाना और इन सवालों को ढोने से भावी पीढ़ियों के साथ अन्याय होगा। तुर्की, इस्लामी सम्मेलन संगठन (OIC) का सदस्य है इसके लिए कश्मीर मुद्दे महत्वपूर्ण हो गया है। एरडोगन ने कहा, पाकिस्तान में 100% मुसलमान रहते हैं और भारत में भी मुस्लिमों की आबादी काफी है। OIC के तौर पर, हम भारत के खिलाफ कभी कोई कदम नहीं उठाएंगे। हम कभी भारत के खिलाफ बयान जारी नहीं करेंगे। हम सभी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहतर बनाने के लिए एक ओपन माध्यम बने और कश्मीर समेत दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों का निराकरण हो।
 
उन्होंने WION से कहा, मैंने व्यक्तिगत तौर प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को इस बारे में कहते हुए सुना है, उनकी इच्छा है यह मुद्दा सदा के लिए हल हो जाए। इसलिए अगर हम वार्ता के लिए ओपन माध्यम बनाते हैं तो हम इसका हल निकाल सकते हैं। राष्ट्रपति ने उम्मीद है कि विवादास्पद सीमा विवाद को हल करने के लिए बहुपक्षीय वार्ता कारगर साबित होगा। राष्ट्रपति ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस प्रक्रिया में मेरे देश को भी शामिल किया जा सकता है। (एजेंसी)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: टोंक का थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा गिरफ्तार

प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा

Dev Deepawali festival: देव दीपावली उत्सव में 3D Laser Show के जरिए दिखाया जाएगा काशी का इतिहास

वोट जिहाद के लिए महाराष्‍ट्र आए 125 करोड़, भाजपा नेता किरीट सोमैया का दावा

मणिपुर के जिरीबाम और चुराचांदपुर से हथियार एवं गोला बारूद बरामद

अगला लेख