Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एर्दोगन ने असद को बताया आतंकवादी

हमें फॉलो करें एर्दोगन ने असद को बताया आतंकवादी
ट्यूनिश , गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (09:49 IST)
ट्यूनिश। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद को आतंकवादी बताते हुए कहा कि उनके साथ सीरिया में शांति बहाली के प्रयासों जारी रखना असंभव है।
 
एर्दोगन ने एक समाचार सम्मेलन में कहा कि असद निश्चित रूप से एक आतंकवादी हैं जो राज्य में आतंकवाद को फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि असद के साथ काम करना असंभव है। हम लाखों नागरिकों को मारने वाले सीरिया के राष्ट्रपति को कैसे गले लगा सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हम नहीं कह सकते कि इस स्थिति का संभाल जा सकता है अथवा नहीं लेकिन तुर्की के लिए इसे स्वीकार करना असंभव है। उत्तरी सीरिया को आतंक का गलियारे के रूप में सौंप दिया गया है। सीरिया में शांति का नामो निशान नहीं है और असद के रहते शांति बहाल नहीं हो सकती।
 
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उल्टे एर्दोगन पर ही सीरिया के गृहयुद्ध में असद सरकार के खिलाफ लड़ने वाले आतंकवादी समूहों को समर्थन देने का आरोप लगाया।
 
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने विदेश मंत्रालय के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि एर्दोगन ने सीरिया के विभिन्न आतंकवादी समूहों के समर्थन से सीरिया के लोगों के खिलाफ अपराधों से खुद से मुक्त करने के प्रयास में तुर्की की जनता की राय को लगातार गलत दिशा देने का काम रहे हैं।
 
गौरतलब है कि तुर्की ने असद को सत्ता से हटाने और इसके लिए विद्रोहियों का समर्थन करने के मांग की थी लेकिन असद के सहयोगी रूस और ईरान के साथ राजनीतिक समाधान निकालने के लिए काम करना शुरू करने के बाद उसने अपनी आवाज को थोड़ा दबा दिया था। रूस और ईरान के साथ मतभेद के बावजूद तुर्की सीरिया के राजनीतिक समाधान के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहा था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईफोन की बैटरी को लेकर एपल पर बड़ा आरोप, दर्ज हुआ केस