Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

Advertiesment
हमें फॉलो करें Turkish government fined Meta

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मेनलो पार्क , गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (00:10 IST)
मेटा (Meta) ने कहा है कि फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर सामग्री को सीमित करने की तुर्किए सरकार की मांग का विरोध करने पर उस पर भारी जुर्माना लगाया गया है। सोशल मीडिया कंपनी ने जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं किया, सिवाय इसके कि यह बहुत अधिक है और संबंधित सामग्री के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने तुर्किए सरकार से टिप्पणी के लिए संपर्क किया है।
 
तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की सरकार इस्तांबुल के मेयर की गिरफ्तारी के पश्चात व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर विपक्षी आवाजों को सीमित करने का प्रयास कर रही है। इस्तांबुल के मेयर एर्दोआन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं। मेटा ने एक बयान में कहा, हमने तुर्की सरकार के उस अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें स्पष्ट रूप से सार्वजनिक हित में सामग्री को सीमित करने की बात कही गई थी और परिणामस्वरूप उन्होंने हम पर जुर्माना लगाया है।
सोशल मीडिया कंपनी ने जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं किया, सिवाय इसके कि यह बहुत अधिक है और संबंधित सामग्री के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने तुर्किए सरकार से टिप्पणी के लिए संपर्क किया है। मेटा ने कहा, ऑनलाइन सेवाओं को बंद करने की धमकियों के साथ-साथ ऑनलाइन भाषण को सीमित करने के सरकारी अनुरोध गंभीर हैं और लोगों की खुद को व्यक्त करने की क्षमता पर एक भयावह प्रभाव डालते हैं।
हाल के वर्षों में तुर्किए सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को अपने नियंत्रण में लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। जब 19 मार्च को इस्तांबुल के विपक्षी मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ़्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, तो ‘एक्स’, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे कई सोशल मीडिया मंच तक पहुंच बाधित कर दी गई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित