Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Telegram पर बिक रहे कुंभ में स्‍नान करतीं महिलाओं के फोटो, 101 अकाउंट्स पर कार्रवाई, टेलीग्राम से मांगी डिटेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Telegram पर बिक रहे कुंभ में स्‍नान करतीं महिलाओं के फोटो, 101 अकाउंट्स पर कार्रवाई, टेलीग्राम से मांगी डिटेल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (14:09 IST)
Photos of women bathing in Kumbh : प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करतीं महिलाओं के वीडियो और तस्वीरें खींचने और उन्‍हें टेलीग्राम चैनल पर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां स्‍नान करतीं, कपड़े बदलती महिलाओं और युवतियों के फोटो और वीडियो चोरी से बनाए जा रहे हैं और उन्‍हें टेलीग्राम पर इसलिए पोस्‍ट किया जा रहा है कि उन्‍हें बेचकर पैसे कमाए जा सकें। बुधवार को कुंभ मेला पुलिस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इसका कनेक्‍शन डार्कवेब से हो सकता है। ऐसे में पुलिस ने इंस्टाग्राम के हेडऑफिस कैलिफोर्निया को एक ईमेल भेजकर अकाउंट की डिटेल्स मांगी है। इसके साथ ही भ्रामक प्रचार और अफवाह फैलाने वाले 101 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है।

इस पूरे मामले में राजनीति भी हो रही है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है।

क्‍या कहा गया शिकायत में : सायबर सेल के हेड कांस्टेबल विंध्याचल यादव की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में कहा गया है कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान इंस्टाग्राम चैनल के एक अकाउंट से महाकुंभ में आईं महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने के वीडियो व तस्वीरें शेयर की गईं। कुछ तस्वीरों को आपत्तिजनक कंटेंट बेचने के लिए टीजर के रूप में भी इस्तेमाल किया गया था। इस पोस्ट में cctv channel 11 नाम के टेलीग्राम चैनल का स्क्रीनशॉट भी लगाया गया था, जिसमें 1999 रुपए की मेंबरशिप लेने पर महिलाओं के स्नान के वीडियो देने की बात कही गई थी।

सायबर थाना पुलिस ने शुरू की जांच : कुंभ मेला प्रयागराज के सायबर थाने में सब इंस्पेक्टर पूजा रायकवार ने इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ भी BNS की धारा–79, 353, IT एक्ट की धारा–67 में 17 फरवरी को FIR कराई है। पुलिस ने इस मामले की जांच इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मौर्या को सौंपी है।

101 अकाउंट्स पर कार्रवाई : इसके साथ ही महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की मदद से अफवाह फैलाने वाले 10 प्रकरणों में शामिल 101 अकाउंट्स पर पुलिस ने अब तक कार्रवाई की है। बुधवार को भी एक सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के वीडियो को महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाने वाली पोस्ट का खंडन किया गया। इस मामले में 26 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कोतवाली कुंभ मेला में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत से अब तक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अफवाह वाली पोस्ट करने वाले 101 अकाउंट के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के सालाना Budget से दोगुना है योगी सरकार का बजट, जानिए यूपी के बजट की बड़ी बातें