Twitter के CEO जैक डोर्सी का इस्तीफा, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे नए सीईओ

Webdunia
सोमवार, 29 नवंबर 2021 (21:47 IST)
नई दिल्ली। ट्‍विटर के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय मूल के पराग अग्रवाल कंपनी के नए सीईओ होंगे। 
 
बताया जा रहा है कि ट्विटर बोर्ड और डोर्सी ने मिलकर अगले सीईओ का नाम तय किया। अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्‍विटर के नए मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी होंगे। पराग वर्तमान में कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (Chief Technology Officer) हैं। 
<

not sure anyone has heard but,

I resigned from Twitter pic.twitter.com/G5tUkSSxkl

— jack⚡️ (@jack) November 29, 2021 >
कंपनी का बोर्ड जैक डोर्सी के ट्विटर छोड़ने को लेकर पिछले एक साल से तैयारी कर रहा था। डोर्सी ने अपना आखिरी ट्वीट 28 नवंबर को किया था। उन्होंने लिखा था- 'आई लव ट्विटर'। बताया जा रहा है कि 45 साल के जैक डोर्सी इन दिनों क्रिप्टो करेंसी में खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

जानिए कौन हैं Twitter के पूर्व CEO जैक डोर्सी : जैक डोर्सी का जन्म 19 नवंबर 1976 को अमेरिका के सेंट लुइस शहर में हुआ था। जैक ने डु बौर्ग से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। हाईस्कूल के बाद जैक ने मिसौरी विश्वविद्यालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी में दाखिला लिया।

जैक ने 2006 में टि्वटर (Twitter) की शुरुआत की थी। जिस सोशल मीडिया नेटवर्क को उन्होंने खड़ा किया, उसी ने 2008 में उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया, लेकिन डोर्सी 7 साल बाद दोबारा कंपनी में लौटे, वो भी प्रमुख बनकर। उन्होंने शुरुआती दिनों में एक प्रोग्रामर के रूप में काम करना शुरू किया था।

उल्‍लेखनीय है कि कंपनी का बोर्ड जैक डोर्सी के टि्वटर छोड़ने को लेकर पिछले एक साल से तैयारी कर रहा था। डोर्सी ने अपना आखिरी ट्वीट 28 नवंबर को किया था। उन्होंने लिखा था- 'आई लव टि्वटर'। खबरों के अनुसार, जैक डोर्सी इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी में खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?