'हाइमा' से फिलीपींस में भारी तबाही, 12 की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (10:28 IST)
बेंगुएट। फिलीपींस में 'हाइमा तूफान' ने भयानक तबाही मचाई है और इसकी वजह से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस के अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में यहां आने वाला यह सबसे भयानक तूफान है। इसकी वजह से खेतों में बड़े पैमाने पर तबाही मची है और उत्तरी क्षेत्र में हजारों एकड़ खेत बर्बाद हो गए हैं।
 
राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन समिति के प्रमुख रिकार्डो जलाद ने बताया कि कार्डिलेरा क्षेत्र में ही आठ लोगों की मौत हो गई। कागयान में भयानक बारिश और 225 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आए तूफान की वजह से 50 से 60 हजार हेक्टेयर खेत चौपट हो गए।
 
वर्ष 2013 में हैयान नामक तफान ने यहां तबाही मचाई थी जिसकी चपेट में आकर कम से कम छह हजार लोग मारे गए थे। उस तूफान में अरबों रुपये की संपत्ति का भी नुकसान हुआ था। यह तूफान हांगकांग की तरफ बढ़ रहा है और दोपहर तक इसके वहां पहुंच जाने की उम्मीद है। हाइमा तूफान करीब 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हांगकांग की तरफ बढ़ रहा है।

चीन ने जारी की चेतावनी : चीन ने दक्षिणी शेनझेन शहर में इस तूफान के आने की आशंका के मद्देनजर चेतावनी जारी की है और कार्यालयों, कारोबारी संस्थानों एवं स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शेनझेन के मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तूफान के कारण 117 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने का अनुमान है। निवासियों को घरों के अंदर रहने और समूचे शहर में ऐसी स्थिति के लिए बने सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सलाह दी गई है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : उप्र के कई जिलों में नदियां उफान पर, निचले इलाकों में अलर्ट, बचाव एवं राहत अभियान शुरू

मुलायम को मिली कोठी अब नहीं रहेगी सपा के पास, उप्र प्रशासन ने खाली करने का दिया आदेश

मेदवेदेव के बयान से भड़के ट्रंप, रूसी तट के पास करेंगे 2 परमाणु पनडुब्बियां तैनात

Chhattisgarh : हाथियों के हमले में 4 लोगों की मौत, 1 हाथी की करंट से गई जान

भारत ने यूरोपीय संघ के लिए तय किया 5841 टन चीनी निर्यात कोटा

अगला लेख