UK Election 2017 : थेरेसा को झटका, ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद के आसार

Webdunia
शुक्रवार, 9 जून 2017 (10:22 IST)
लंदन। ब्रिटेन में आम चुनावों के बाद आज वोटों की गिनती में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने के आसार हैं। संसद की कुल 650 सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले गए थे। अब तक 646 सीटों के नतीजें सामने आ चुके हैं।
 
प्रधानमंत्री थेरेसा मे की नेतृत्व वाली कंजरवेटिव पार्टी 315 सीटें जीतकर सबसे आगे है जबकि मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी 261 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर है। अब तक मिले नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है लिहाजा त्रिशंकु संसद होना तय है। किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 326 सीटें जीतना जरूरी है।
 
यदि ऐसा होता है तो इससे देश में नई अनिश्चितताएं उत्पन्न हो जाएंगी क्योंकि देश इस समय यूरोपीय संघ छोड़ने संबंधी वार्ता की तैयारी कर रहा है। टेरीजा ने दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड की अपनी मैडनहेड सीट पर 37,780 मतों से जीत हासिल की है।
 
टेरीजा ने अपनी सीट पर जीत हासिल करने के बाद अपने भाषण में कहा, 'इस समय, देश को स्थिरता की आवश्यकता है। कंजर्वेटिव पार्टी सबसे अधिक मत हासिल करने की राह पर है और स्थिरता मुहैया कराना हमारा कर्तव्य है।' उन्होंने कहा, 'मेरा संकल्प वही है जो हमेशा से था। नतीजे कुछ भी हो, कंजर्वेटिव पार्टी स्थिरता की पार्टी बनी रहेगी।'

प्रधानमंत्री का समय से पहले चुनाव कराने का दांव उलटा पड़ गया है। दरअसल थेरेसा मे ने समय से तीन साल पहले ही मध्‍यवाधि चुनाव कराने का फैसला लिया था। पिछले साल के यूरोपियन संघ से बाहर होने के मुद्दे पर हुए जनमत संग्रह की पृष्‍ठभूमि में यह फैसला लिया गया था।
 
विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने भी लंदन की इस्लिंगटन नॉर्थ सीट पर 40,086 मत हासिल करके शानदार जीत हासिल की। इस जीत को अद्भुत करार देते हुए उन्होंने टेरीजा मे को जाने और उनकी पार्टी के लिए राह बनाने को कहा।
 
सर्वेक्षण के अनुसार कंजर्वेटिव पार्टी को हाउस ऑफ कॉमन्स में बहुमत न मिल पाने का अनुमान है। उसे 322 सीटें मिलने का अनुमान है। वर्ष 2015 के आम चुनाव में उसने 331 सीटें हासिल की थीं। लेबर पार्टी को वर्ष 2015 की 232 सीट की तुलना में 261 सीटें मिलने का अनुमान है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: कश्मीर से यूपी तक शीतलहर और कोहरे का कहर, सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित

LIVE: यूपी में 60 साल की महिला HMPV संक्रमित, देश में अब तक 12 मरीज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या है वाम दलों का प्लान, कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?

भारत में हेलमेट ना लगाने के चलते हर दिन 80 लोगों की मौत

मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से हड़कंप, घर के बेड और बोरे में मिली लाशें

अगला लेख