ब्रिटेन में भयानक सड़क दुर्घटना, 8 भारतीयों की मौत

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2017 (14:14 IST)
ब्रिटेन में हुए एक भयानक सड़क हादसे में आठ भारतीयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्‍य घायल हो गए। इसे पिछले 24 सालों में अब तक का सबसे भयानक सड़क हादसा बताया जा रहा है। दक्षिणी इंग्लैंड के एक हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर के बीच एक मिनीबस के आ जाने से यह हादसा हुआ। मारे जाने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
 
हादसा बकिंघमशायर में न्यूपोर्ट पगनेल के पास एक हाईवे पर हुआ। हादसे में मरने वाले सभी लोग मिनीबस में थे। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार, विप्रो आईटी फर्म में काम करने वाले कुछ लोग अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे। इनमें विप्रो के तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्‍मी हुए चौथे कर्मचारी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मिनी बस के ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया, वह भी भारतीय था।
 
इस मिनी बस में 11 लोग सवार थे जो कि फ्रांस जा रहे थे। लंदन से उन्हें फ्रांस में छुट्टियां मनाने जाना था लेकिन दुर्घटना में एक पूरा परिवार ही समाप्त हो गया। विप्रो के प्रवक्ता का कहना है कि उनके तीन कर्मचारी कार्तिकेयन रामासुब्रमणियम पुगालूर, ऋषि राजीव कुमार और विवेक भास्करन की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। 
 
अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रकों के ड्राइवरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और पुलिस हिरासत में ले लिया गया। दोनों पर खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने के कारण हुई मौतों का मामला दर्ज किया गया है। एक पर अधिक शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाने का भी आरोप लगाया गया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि इस हादसे से प्रभावित होने वाले सभी लोगों को हम हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं। (एजेंसी).

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख