युद्ध में लोगों की मदद के लिए चाहिए 40 अरब डॉलर : संरा

Webdunia
सोमवार, 18 जनवरी 2016 (12:28 IST)
दुबई। संयुक्त राष्ट्र द्वारा नियुक्त किए गए एक पैनल का कहना है कि दुनियाभर में चल रहे संघर्षों और प्राकृतिक आपदाओं की वजह से मानवीय मदद के जरूरतमंदों की संख्या में तेज इजाफा हो रहा है और इन लोगों की मदद के लिए वार्षिक तौर पर लगभग 40 अरब डॉलर की जरूरत है।

मानवीय मदद के कोष में 15 अरब डॉलर की कमी को पूरा करने का उपाय बताते हुए पैनल ने कहा है कि इसके लिए फुटबॉल और अन्य खेलों, संगीत एवं अन्य मनोरंजन समारोहों, हवाई सफर के टिकटों पर और गैसोलीन पर छोटा-सा स्वैच्छिक कर लगाया जा सकता है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने मानवीय वित्तीय मदद पर पैनल की रिपोर्ट रविवार को जारी की। यह रिपोर्ट कहती है कि युद्धों और प्राकृतिक आपदाओं के कारण तबाह हुए 12.5 करोड़ लोगों को जीवनरक्षा से जुड़ी मदद उपलब्ध करवाने के लिए दुनिया लगभग 25 अरब डॉलर खर्च कर रही है। यह राशि वर्ष 2000 में खर्च की गई 2 अरब डॉलर की राशि के 12 गुना से भी ज्यादा है।

इस 9 सदस्यीय पैनल ने गणना करके पाया कि लोगों के कष्टों को कम करने के लिए और उनकी जिंदगियां बचाने के लिए वार्षिक तौर पर अतिरिक्त 15 अरब डॉलर की जरूरत है। रिपोर्ट में यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि मौजूदा चलन जारी रहता है तो मानवीय मदद पर आने वाला खर्च वर्ष 2030 तक बढ़कर 50 अरब डॉलर हो जाएगा।

रिपोर्ट जारी करने के अवसर पर बान ने कहा कि यह बड़े संकटों का दौर है। रिपोर्ट पेश करने के कार्यक्रम का आयोजन दुबई के एक रेगिस्तान में किया गया था। यह क्षेत्र संयुक्त राष्ट्र की आपात मानवीय आपूर्ति एवं अंतरराष्ट्रीय राहत प्रयासों के लिए एक आपूर्ति केंद्र का काम करता है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश