अमेरिकी हमलों पर UNSC की इमरजेंसी बैठक, ईरान हुआ आगबबूला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 23 जून 2025 (08:41 IST)
ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष में अमेरिका की ओर से उसके तीन परमाणु संयंत्रों पर किए गए हमले से तिलमिलाए ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है “तुमने इसे शुरू किया है, हम समाप्त करेंगें। इन हमलों से पूरी तरह बौखलाए ईरान ने कहा है कि उसे भी अपनी संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है और वह इनका पूरी ताकत से जवाब देगा।

UNSC की आपात बैठक में ईरान आगबबूला : UNSC की आपात बैठक में ईरान अपनी परमाणु फैसिलिटी पर हुए हमले को लेकर अमेरिका, इजरायल पर खूब भड़का। ईरान ने UNSC की आपात बैठक में अमेरिका और इजरायल पर कई गंभीर आरोप लगाए। ईरान ने कहा कि परमाणु फैसिलिटी पर हमला कर अमेरिका और इजरायल दोनों ही देशों ने कूटनीति को नष्ट करने का काम किया है। वहीं ईरान के आरोपों को अमेरिका ने निराधार करार दिया। इस बैठक में चीन ने भी अमेरिका की तीखी आलोचना की। रूस ने भी ईरान परमाणु फैसिलिटी पर हुए हमलों की जमकर निंदा की।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में शांति के लिए भावुक अपील की। उन्होंने ईरान की परमाणु फैसिलिटी पर अमेरिका के हालिया सैन्य हमलों के बाद उत्पन्न संकट को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया। गुटेरेस ने कहा कि हम शांति को छोड़ नहीं सकते और न ही छोड़ना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में प्रतिशोध और गहरे संघर्ष के खतरों को रोकने के लिए तत्काल प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।

अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे" के एजेंडे के तहत सत्र को संबोधित करते हुए, उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान पर अमेरिका का हमला क्षेत्र की बिगड़ती स्थिति में एक "खतरनाक मोड़" है। उन्होंने दो दिन पहले की गई अपनी अपील का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने कहा था- शांति को एक मौका दें। उस अपील पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके बजाय, अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु फैसिलिटी पर बमबारी ने पहले से ही संकटग्रस्त क्षेत्र में खतरनाक मोड़ ला दिया है।

गुटेरेस ने सैन्य तनाव की निंदा करते हुए कूटनीति की वकालत की और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए "विश्वसनीय, व्यापक और सत्यापन योग्य समाधान" की मांग की, जिसमें अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के निरीक्षकों को पूर्ण पहुंच शामिल है। उन्होंने कहा कि इस संकट की शुरुआत से, मैंने मध्य पूर्व में किसी भी सैन्य कार्रवाई की निंदा की है। क्षेत्र के लोग विनाश के एक और चक्र को सहन नहीं कर सकते। फिर भी, हम अब प्रतिशोध के बाद प्रतिशोध के गर्त में उतरने का जोखिम उठा रहे हैं। इसे रोकने के लिए कूटनीति को जीतना होगा।Edited By: Navin Rangiyal  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

150 साल तक जिंदा रहेगा इंसान, बीजिंग परेड में पुतिन-जिनपिंग की अनजाने में रिकॉर्ड चर्चा से सोशल मीडिया पर क्यों मची हलचल

MY Hospital चूहाकांड : तो क्या चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चियों की मौत, HOD बोले- ड्‍यूटी के दौरान कई बार हमें भी काट लेते हैं, नहीं होता इन्फेक्शन

पंजाब से जम्मू तक बाढ़ ने मचाई तबाही, LOC पर 110 KM लंबी बाड़ और 90 BSF चौकियां जलमग्न

ट्रंप के ट्रेड सलाहकार नवारो जेल भी जा चुके हैं, भारत से संबंध बिगाड़ने में बड़ी भूमिका, अमेरिकी हिन्दुओं के निशाने पर भी आए

छोटी कारों पर 60000 रुपए की बचत, Honda Shine, Activa होंगी सस्ती, लग्जरी कारों पर क्या पड़ेगा असर, समझिए पूरा गणित

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री और मुख्‍यमंत्री के सामने ही इंदौर महापौर के बेटे संघमित्र ने उतारी केंद्र सरकार की लू, सीएम ने लाइव स्‍ट्रीम से हटवाई स्‍पीच

Infertility in rural india: ग्रामीण भारत में प्रजनन दर में ऐतिहासिक गिरावट! समृद्धि का संकेत या संकट की आहट?

डोनाल्ड ट्रंप का दर्द, लगता है हमने भारत और रूस को खो दिया

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर कई नक्‍सली ढेर

इंदौर में लगेगा नारायण सेवा संस्थान का लिंब फिटमेंट कैंप

अगला लेख