अमेरिका में एक और अश्वेत की पुलिस की गोली से मौत, अटलांटा में विरोध प्रदर्शन

Webdunia
रविवार, 14 जून 2020 (17:44 IST)
अटलांटा (अमेरिका)। अटलांटा में अश्वेत व्यक्ति की पुलिस की गोली लगने से मौत हो जाने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है और एक  अन्य अधिकारी को प्रशासनिक ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

नशे में वाहन चलाते पाए जाने वाले 27 वर्षीय काले व्यक्ति रेशार्ड ब्रूक्स की पुलिस की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद अटलांटा में विरोध प्रदर्शन हुए।

इसके बाद पुलिस प्रमुख  एरिका शील्ड्स ने इस्तीफा दे दिया। अटलांटा में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब मिनियापोलिस में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज  फ्लॉयड की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत के बाद से अमेरिका में पुलिस बर्बरता और  नस्ली भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति ने अधिकारी की तासेर बंदूक छीन ली थी और जब  वह भाग रहा था तब अधिकारी ने उसे गोली मारी। पुलिस प्रवक्ता सार्जेंट जॉन चाफी के अनुसार बर्खास्त किए गए अधिकारी की पहचान गेरेट  रोल्फे के रूप में की गई है और प्रशासनिक ड्यूटी में तैनात किए गए अधिकारी की पहचान  डेविन ब्रोस्नैन के रूप में की गई है।

जॉर्जिया जांच ब्यूरो (जीबीआई) के निदेशक विक रेनॉल्ड्स ने बताया कि शुक्रवार रात को वेंडी  रेस्तरां के बाहर हुई यह घटना सुरक्षा के लिए लगे कैमरों और प्रत्यक्षदशियों के मोबाइल फोन  में कैद हो गई। रेनॉल्ड्स ने कहा कि जब घातक बल प्रयोग में कोई अधिकारी शामिल हो, तो ऐसी परिस्थितियों में आम लोगों को यह जानने का अधिकार है कि क्या हुआ था।

प्रदर्शनकारियों ने रेस्तरां को आग लगा दी और निकटवर्ती राजमार्ग के निकट यातायात  बाधित किया। अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉट्म्स ने शनिवार को पुलिस प्रमुख के इस्तीफे की घोषणा की। बॉटम्स ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस घातक बल प्रयोग को सही ठहराया जा सकता  है।

उन्होंने बताया कि शील्ड्स ने इस्तीफा देने का फैसला स्वयं किया। जीबीआई ने बताया कि अटलांटा पुलिस को शिकायत मिली थी कि कार में सो रहे एक  व्यक्ति ने रेस्तरां के बाहर सड़क बाधित कर रखी है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी और  ब्रूक्स एवं पुलिस के बीच टकराव हुआ।

जीबीआई ने बताया कि ब्रूक्स नशे में वाहन चलाता पाया गया और उसने अधिकारी को उसे  गिरफ्तार करने से रोकने की कोशिश की। जीबीआई ने शनिवार को हुई घटना का वीडियो जारी किया है।

रेनॉल्ड्स के अनुसार जांच में पता चला कि जब 2 अधिकारियों ने ब्रूक्स को गिरफ्तार करने  की कोशिश की, तो उसने एक अधिकारी की तासेर छीन ली और ऐसा प्रतीत होता है कि भागते समय उसने तासेर गन एक अधिकारी पर तानी, जिसके बाद अधिकारी ने उस पर तीन गोलियां चलाईं।

ब्रूक्स की रिश्तेदार क्रिस्टल ब्रूक्स ने कहा कि वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। पुलिस उसकी कार तक गई और कार खड़ी होने के बावजूद उन्होंने उसे कार से बाहर खींचा और उससे हाथापाई शुरू कर दी। उसने तासेर छीनी, लेकिन उसने केवल तासेर पकड़ रखी थी और वह भाग रहा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लुधियाना में 7 जुलाई को इंटरएक्टिव सेशन और उद्योगपतियों से करेंगे संवाद

शादी के चक्कर में लिंग परिवर्तन कराकर बना लड़की, प्यार में मिला धोखा

मंडी में बादल फटने और बाढ़ से अब तक 13 लोगों की मौत, 29 लापता लोगों की तलाश जारी

LIVE: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत, 8 घायल

पीथमपुर में नष्ट किया यूनियन कार्बाइड का 19 टन अतिरिक्त अपशिष्ट, गैस त्रासदी में 5479 लोग मारे गए थे

अगला लेख