हिलेरी ने ट्रंप पर ली 3 अंकों की बढ़त

Webdunia
गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (15:51 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में पंजीकृत मतदाताओं के हालिया राष्ट्रीय मतदान के मुताबिक राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर 3 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं।
 
पंजीकृत मतदाताओं के ऑनलाइन मतदान ‘इकॉनोमिस्ट... यूगव’ के मुताबिक हिलेरी ट्रंप पर 44 के मुकाबले 47 प्रतिशत से बढ़त बनाए हुए हैं। बहरहाल, इस सप्ताह हुए चुनाव में हिलेरी की यह बढ़त इससे पहले के चुनावों में उनके 6-7 प्रतिशत अंकों की बढ़त से कहीं कम है।
 
इस मतदान में शामिल 24 प्रतिशत लोगों ने हिलेरी के भारी बहुमत से जीतने की संभावना बताई जबकि 29 प्रतिशत ने कहा कि वे मामूली अंतर से जीत हासिल कर सकती हैं, वहीं सभी प्रमुख राष्ट्रीय चुनावों पर नजर रखने वाले ‘रियलक्लियरपॉलिटिक्स’ के अनुसार हिलेरी औसतन 5.4 प्रतिशत अंकों से बढ़त बनाए हुए हैं।
 
बहरहाल, रिपब्लिकन नेशनल कमिटी के अध्यक्ष रींस प्रीबस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में ट्रंप इस अंतर को भी खत्म कर देंगे। प्रीबस ने बताया कि लगातार अंतर को कम करना हमारे और डोनाल्ड ट्रंप के लिए अहम होने जा रहा है और अगर वे ऐसा ऐसा कर देते हैं तो ‘लेबर डे’ के बाद यह अंतर या तो बराबरी पर रहेगा या फिर वे हिलेरी से आगे ही रहेंगे। (भाषा)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

अगला लेख