युद्ध की कगार पर कोरिया, अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान

Webdunia
बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (08:53 IST)
सोल। उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर जारी तनाव के बीच मंगलवार रात अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने कोरियाई प्रायद्वीप पर उड़ान भरी। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के इरादे से अमेरिका ने यह कदम उठाया है। अमेरिका के इस युद्धाभ्यास से कोरियाई द्वीप पर युद्ध की आशंका और बढ़ गई है।  
 
दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अमेरिका के ग्वाम हवाई पट्टी से बी -1 बी दो लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने के दौरान दक्षिण कोरिया के सेना के दो एफ -15 लड़ाकू विमान भी साथ थे।
 
उधर, अमेरिका की सेना ने एक अलग बयान जारी कर कहा है कि अमेरिका ने जापान तथा दक्षिण कोरिया के के लड़ाकू विमानों के साथ संयुक्त अभ्यास किया।
 
अमेरिका के वायुसेना के अधिकारी मेजर पैट्रिक ऍपलगेट ने कहा, 'हमारे मित्र राष्ट्रों जापान तथा द. कोरिया के साथ रात में होने वाला यह संयुक्त अभ्यास एक सुरक्षित एवं प्रभावी तरीके से किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है और यह प्रत्येक देशों के विमानों की सामरिक कौशल को दर्शाता है।'
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उत्तर कोरिया ने कहा था कि अगर निकट भविष्य में कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छिड़ता है तो जापान को इसका सबसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा और वह टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा।

ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच लगातार वाकयुद्ध होता रहा है जिससे दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख