डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति

Webdunia
बुधवार, 9 नवंबर 2016 (13:00 IST)
न्यूयॉर्क। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप  ने अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वह राष्ट्रपति बनने वाले अमेरिका के अब तक के सबसे वृद्ध राजनीतिज्ञ होंगे। मतगणना से जुड़ी हर जानकारी...

* डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति। रिपब्लिकन ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को हराया। अब तक ट्रंप को मिले 278 इलेक्टोरल जबकि हिलेरी को 218। 
* अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप।
* चुनाव परिणाम के बाद ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी का राष्ट्रपति हूं। हमारी सरकार लोगों की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि हम देश पुनर्निर्माण करेंगे। मेरी जीत उनकी है, जो अमेरिका से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा लाखों अमेरिकियों को काम देंगे और देश को विकास के नए रास्ते पर ले जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी देशों से अच्छे संबंध बनाकर अमेरिका को और मजबूत करेंगे। 
 
* डोनाल्ड ट्रंप को जीत के बाद हिलेरी क्लिंटन ने फोन कर बधाई दी। 
* डोनाल्ड ट्रंप को मिले 5 करोड़ 67 लाख 97 हजार 101 वोट, जबकि हिलेरी क्लिंटन को 5 करोड़ 57 लाख 41 हजार 659 वोट। हालांकि इलेक्टोरल के मामले में ट्रंप ने बाजी मार ली। 
* सीएनएन ने अनुमान व्यक्त किया कि ट्रंप ने 23 राज्यों में जीत का परचम लहराया, जबकि हिलेरी ने 17 राज्यों में जीत हासिल की। चैनल के अनुसार ट्रंप फ्लोरिडा (निर्वाचन मंडल के 29 मत), जॉर्जिया (16), ओहायो (18), उत्तर कैरोलिना (15), उत्तर डकोटा (तीन), दक्षिण डकोटा (तीन), नेब्रास्का (चार), कंसास (छह), ओकलाहोमा (सात), टेक्सास (38), व्योमिंग (तीन), इंडियाना (11), केंटुकी (आठ), टेनेसी (11), मिसीसिपी (छह), अरकंसास (छह), लुइसियाना  (आठ), पश्चिम वर्जीनिया (पांच), अलबामा (नौ), दक्षिण कैरोलिना (नौ), मोंटाना (तीन), इडाहो (पांच) और मिसौरी (10) में विजयी रहे।
* पेंसिलवेनिया में जीत के साथ सेनेट पर भी रिपब्लिकन्स का कब्जा। 
* यूएस इलेक्शन डे ने तोड़ा ट्विटर का रेकॉर्ड, अबतक चुनाव पर 35 मिलियन ट्वीट।
* ब्लूमबर्ग के मुताबिक सेनेट में अबतक डेमोक्रैट्स को 46 और रिपब्लिकन्स को 48 सीट।
* हिलरी क्लिंटन ने निवाडा से जीत दर्ज की, पर ट्रंप से पीछे।
* अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप जीत के करीब, कनाडा इमिग्रेशन वेबसाइट क्रैश।
 * अंतिम समाचार मिलने तक ट्रंप बढ़त बनाए हुए हैं। ट्रंप हिलेरी पर 215 के मुकाबले 245 इलेक्टोरल से बढ़त बनाए हुए हैं। इसके अलावा ट्रंप पांच स्थानों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि दो स्थानों पर हिलेरी बढ़त बनाए हुए हैं। 
* जॉर्ज बुश और उनकी पत्नी ने ट्रंप और हिलेरी में से किसी को भी वोट नहीं दिया।
* भारतीय-अमेरिकी कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी संसद का चुनाव जीता
* डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब , बहुमत से मात्र 16 इलेक्टोरल दूर। 
* भारतीय मूल की कमला हैरिस ने इतिहास रचा, कैलिफोर्निया से अमेरिकी सीनेट का चुनाव जीता। 
* भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए।
* ट्रंप ने 15 और क्लिंटन ने 10 राज्यों में जीत हासिल की।
* ट्रंप अभी भी हिलेरी पर 29 निर्वाचक मंडलों के मतों की बढ़त बनाए हुए हैं। हिलेरी को 104 निर्वाचक मंडलों और ट्रंप को 133 निर्वाचक मंडलों के वोट मिले चुके हैं।
* ट्रंप जॉर्जिया, उत्तर कैरोलिना, मिशिगन, न्यू हैम्पशायर में आगे हैं।
* हिलेरी उलटफेर के लिहाज से अहम पेनसिल्वेनिया में आगे चल रही हैं। पेनसिल्वेनिया में निर्वाचन मंडल के 20 मत हैं।
* हिलेरी एवं ट्रंप अमेरिकी इतिहास में आम चुनाव में सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवारों में शामिल हैं।
* ओहियो में ट्रंप जीते, हिलेरी को बड़ा झटका। 
* साउथ कैरोलीना और टेनिसी में डोनाल्ड ट्रंप ने जीते। डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में हिलेरी की जीत।

 
* मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हिलेरी क्लिंटन को 68 निर्वाचक मंडलों के मत हासिल हुए जबकि ट्रंप को 57 मंडलों के वोट मिले।
* अमेरिका के 50 राज्यों को कुल 538 निर्वाचक मंडल मत दिए गए हैं और जीतने वाले उम्मीदवार को 270 वोट जरूरी हैं।
* अभी तक 15 राज्यों के नतीजे घोषित हो चुके हैं और हिलेरी को आठ राज्यों में तथा ट्रंप को सात राज्यों में जीत हासिल हुई है। 
* अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे मतदान के दौरान आज कैलिफोर्निया के एजूसा शहर में एक मतदान केंद्र के पास एक बंदूकधारी व्यक्ति ने गोलियां चलाई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए।
* पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोली चलने की घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने मतदान केंद्र और उसके आसपास के क्षेत्र को कुछ समय के लिए बंद कर दिया।
Show comments

जरूर पढ़ें

टाटा, अडाणी, अंबानी नहीं, भारत के इस शख्स के पास है सबसे ज्यादा Rolls Royce

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : हादसे का जिम्मेदार कौन, 13 करोड़ की लागत, चपेट में आए 46 मजदूर, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

तमिलनाडु में भी सीएम और राज्यपाल आमने सामने, स्टालिन ने कहा- रवि की हरकतें बचकानी

ये है दुनिया की पहली कार्बन-न्यूट्रल बेबी आदवी, मात्र 2 साल की उम्र में कैसे किया ये कारनामा

सभी देखें

नवीनतम

भारत: जब खतरा नहीं, फिर भी एचएमपीवी से क्यों डरे हैं लोग?

LIVE: युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानेंगे विकसित भारत का रोड मैप

महापौर के नार्मदीय समागम में देर रात तक तेज आवाज में बजते रहे लाउड स्पीकर, नागरिक और छात्र हुए परेशान

नई प्रेरणा का केंद्रबिंदु बनने वाला है श्रीरामजन्मभूमि मंदिर : योगी आदित्यनाथ

लॉस एंजिलिस जल रहा, धरती का अब तक का सबसे गर्म साल रहा 2024

अगला लेख