अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : शहीद सैनिक की मां पर बयान के बाद ट्रंप बैकफुट पर

Webdunia
सोमवार, 8 अगस्त 2016 (17:12 IST)
वॉशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले उम्मीदवार लगातार मतदाताओं का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप एक शहीद अमेरिकी सैनिक की मां पर दिए गए बयान के कारण आलोचना का शिकार हो रहे हैं। 
सैनिक परिवार और उनके करीबी लोगों ने मांग की कि ट्रंप को शहीद सैनिक हुमायूं खान की मां पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। शहीद अमेरिकी सैनिक हुमायूं साल 2004 में इराक में एक कार बम धमाके में मारे गए थे। 
 
इस बीच ट्रंप का चुनाव प्रचार दल इस मामले को संभालने में लगा हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान दल की ओर से शनिवार को जारी किए गए एक बयान में ट्रंप ने ख़िज्र ख़ान के बेटे हुमायूं की तारीफ की है। बयान में ट्रंप ने लिखा है, "कैप्टन हुमायूं खान देश के हीरो थे। मुझे खान के बेटे की मौत का गहरा अफसोस है।
 
देशभर में कई सैन्य परिवार ट्रंप द्वारा शहीद सैन्य कैप्टन हुमायूं खान के परिजनों की आलोचना को लेकर हैरत में हैं। उन्होंने ट्रंप की आलोचना की और पिछले महीने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया।
 
डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं ने और यहां तक कि खुद रिपब्लिकन पार्टी के भी कुछ लोगों ने ट्रंप के इस बयान की आलोचना की है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने ट्रंप के इस बयान पर हैरत जताते हुए कहा था "मैं ये समझ ही नहीं पा रहा हूं कि वो एक हीरो की मां के बारे में ऐसी बातें कैसे कर सकते हैं। 
 
शहीद सैनिक की मां के बारे में क्या कहा था ट्रंप ने : फिलाडेल्फिया में जब डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हुमायूं खान नाम के इस सैनिक के पिता ख़िज्र ख़ान डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना कर रहे थे तब उनकी पत्नी गजाला खान चुपचाप उनके बगल में खड़ी थीं। 
 
इस पर तंज कसते हुए ट्रंप ने एबीसी टीवी के 'दिस वीक' कार्यक्रम में कहा था कि यदि आप उनकी पत्नी को देखेंगे तो पाएंगे कि वे वहीं खड़ी थीं। उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। शायद उनके कुछ कहने पर पाबंदी है।
 
बाद में शहीद सैनिक की मां गज़ाला ख़ान ने कहा था कि वे ट्रंप की खुद पर की गई इस टिप्पणी से आहत हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "जब मैं अपने पति के बगल में खड़ी थी तो पूरे अमेरिका ने मेरे दर्द को महसूस किया। मुझे नहीं पता कि ट्रंप कैसे ये बात समझ नहीं पाए। 
 
रिपब्लिकन पार्टी के भी कुछ सदस्यों ने ट्रंप के इस बयान की आलोचना की। जॉन केसिक ने कहा, "हुमायूं ख़ान के माता-पिता के बारे में सिर्फ़ एक तरीके से बात की जा सकती है और वो तरीका है सम्मान और आदर। कैप्टन ख़ान हमारे हीरो हैं। हम सबको मिलकर उनके परिवार के लिए दुआ मांगनी चाहिए।"
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख