Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संयुक्त राष्ट्र ने नहीं दी मानवाधिकार समूहों को मान्यता, अमेरिका बोला 'शर्मनाक'

Advertiesment
हमें फॉलो करें nikki haley
संयुक्त राष्ट्र , मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (11:14 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि ईरान और उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले अमेरिकी समूहों को आधिकारिक मान्यता देने से संयुक्त राष्ट्र की समिति का इनकार करना शर्मनाक है।
 
निक्की ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले गैर सरकारी संगठनों को आधिकारिक मान्यता देने वाली 19 सदस्यीय समिति को वे देश प्रभावित कर रहे हैं जिनका स्वयं का मानवाधिकार रिकॉर्ड बहुत खराब है।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान ह्यूमन राइट्स डॉक्यूमेंटेशन सेंटर और यूएस कमेटी फॉर ह्यूमन राइट्स इन नॉर्थ कोरिया की संयुक्त राष्ट्र में पहुंच के लिए लड़ना जारी रखेगा।
 
निक्की ने कहा कि मान्यता देने से इनकार करने का यह फैसला 54 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद पलट सकती है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शीतकालीन ओलंपिक पर वायरस का कहर, 1,200 सुरक्षाकर्मियों को हटाया