Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूस से तनाव के बीच अमेरिका ने निगरानी विमान यूक्रेन भेजा

हमें फॉलो करें रूस से तनाव के बीच अमेरिका ने निगरानी विमान यूक्रेन भेजा
, शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (10:22 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने रूस के खिलाफ यूक्रेन के प्रति समर्थन दिखाने के लिए एक निगरानी विमान कीव भेजा है। अमेरिका ने यह कदम हाल ही में अजोव सागर में रूस की ओर से यूक्रेन के तीन नौसैन्य पोतों पर कब्जे और 24 नाविकों को हिरासत में लेने के बाद उठाया है।


अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। पिछले महीने 25 नवंबर को हुई इस घटना के चलते 2014 में शुरू हुए क्रीमिया संकट के बाद पहली बार रूस और यूक्रेन आमने-सामने आ गए थे।

पेंटागन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, अमेरिका और उसके सहयोगियों के एक विमान ने आज मुक्त आकाश संधि (ओपन स्काइज ट्रीटी) के तहत एक असाधारण उड़ान भरी, जिसका मकसद यूक्रेन और दूसरे साथी देशों से किए गए वादों को निभाना था।

इसने कहा कि यूक्रेन की सेना ने इस उड़ान के लिए अनुरोध किया था जिसके लिए ओसी-135 विमान भेजा गया। अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, रोमानिया और यूक्रेन इसकी निगरानी कर रहे थे।

पेंटागन ने कहा कि काला सागर में कर्च स्ट्रेट के नजदीक रूस का यूक्रेनी पोतों पर बेवजह हमला उकसावे को बढ़ावा देने वाली गतिविधि है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला पत्रकार को महंगा पड़ा छोटी बांह की ड्रेस पहनना, संसद से निकाला