वेनेजुएला में खाद्य संकट, लूट के बीच दुकानें बंद

Webdunia
शनिवार, 18 जून 2016 (16:08 IST)
कराकास। वेनेजुएला में उभरे खाद्य संकट के बीच लूट की भयानक घटनाओं के बाद यहां के एक शहर में लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। ये घटनाएं विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पद से हटाए जाने की कोशिश तेज किए जाने से कुछ दिन पहले हुई हैं।
पुलिस ने हालिया घटनाओं के मद्देनजर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे इस गरीब तेल उत्पादक देश में कठिनाइयां और राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ गई है। देश के कुमाना शहर में कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, जहां मंगलवार को दर्जनों दुकानें बंद रहीं।
 
कैरिबियाई तटीय शहर संकट का ताजातरीन केंद्र बन गया है, जहां अब तक कम से कम 5 लोग मारे गए हैं। मंगलवार को लूट की घटनाओं के मद्देनजर यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना भेजी गई है। खाद्य संकट के चलते यहां लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं।
 
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इन गड़बड़ियों के लिए अपने राजनीतिक विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन्हें लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उन्हें कड़ा दंड मिलेगा। उन्होंने गुरुवार को टेलीविजन और रेडियो प्रसारण में कहा कि वे अराजकता और पागलपन का माहौल बनाना चाहते हैं। 
 
कुमाना में एक घरेलू महिला मारी फेबर्स ने कहा कि वह अपनी दो बेटियों का इंतजार कर रही है, जो मंगलवार की घटना के बाद से गुमशुदा हैं। फेबर्स ने कहा कि वे अपने बच्चों के लिए खाने की तलाश में बाहर निकली थीं तथा वे पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन वे मुझसे कुछ नहीं कहेंगे। मेरे 6 नाती-पोते हैं जिन्हें खाना चाहिए। 
 
इधर विपक्ष ने राष्ट्रपति पर आर्थिक संकट पैदा करने का आरोप लगाया जिसमें वेनेजुएला के नागरिकों को खाने की चीजों और मूलभूत वस्तुओं की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। मादुरो का आरोप है कि उद्योगपति वर्ग ने कथित तौर पर उनकी वामपंथी सरकार के खिलाफ आर्थिक युद्ध छेड़ा हुआ है। (भाषा)
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

live : 30 हजारी कोर्ट पहुंचीं स्वाति मालीवाल, बिभव कुमार NCW का दूसरा नोटिस

सौतेली बहन ने की दो मासूम बहनों की हत्या!

राजगढ़ में EVM को लेकर दिग्विजय सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, 6 विधानसभा क्षेत्रों की SLU लौटने को लेकर उठाए सवाल

स्वाति मालीवाल मामले में गरमाई सियासत, केजरीवाल के घर जाएगी NCW की टीम

उमर अब्‍दुल्‍ला के लिए राह आसान नहीं है बारामुल्‍ला में

अगला लेख