वायग्रा फैक्ट्री के पास रहनेवाले लोग मदहोश

Webdunia
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (15:05 IST)
डबलिन। यौन शक्तिवर्धन के लिए इस्तेमाल होने वाला वायग्रा आयरलैंड के एक शहर में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी बन गई है। 
 
दरअसल, इस शहर में वायग्रा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर की फैक्ट्री है और स्थानीय लोगों का दावा है कि फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं की वजह से पुरुष, महिलाएं और यहां तक कि कुत्ते भी उत्तेजित हो रहे हैं। 
 
एक वेबसाइट आरटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड के दक्षिण-पश्चिम तट में काउंटी कॉर्क के रिगास्किडी में रहने वाले निवासियों ने कहा कि दिग्गज दवा कंपनी से निकलने वाला धुआं लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है लेकिन फिर भी लोगों को इससे शिकायत नहीं है। 
 
पेशे से हेयरड्रेसर सैडी कहती हैं, 'हम सालों से यह प्यार भरा धुआं मुफ्त में पा रहे हैं।' सैडी ने यह भी बताया कि जिज्ञासा की वजह से अकसर बाहरी लोग यहां आते हैं और फिर कभी वापस नहीं जाते। सैडी ने बताया, 'वे लोग यहीं बस जाते हैं क्योंकि यहां की हवा में कुछ है। दिक्कतों के बावजूद कुछ दोस्तों के लिए यह आशीर्वाद हो सकता है।' 
 
फाइजर में क्लीनर के तौर पर काम कर चुकीं फियॉना टूमी कहती हैं, 'यह असर सिर्फ मनुष्यों पर नहीं, बल्कि कुत्तों पर भी पड़ता है।' टूमी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि वायग्रा यहां पानी में ही मिल गया है।' हालांकि, कंपनी ने इन दावों को 'दिलचस्प झूठ' करार दिया है। 
 

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?