किम जोंग नाम के 'बेटे' का वीडियो जारी

Webdunia
बुधवार, 8 मार्च 2017 (14:34 IST)
सोल। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहे व्यक्ति ने 'नाम' का बेटा होने का दावा किया है।
 
दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने यूट्यूब पेज पर एक समूह शाओलिमा सिविल डिफेंस (सीसीडी) की ओर से अपलोड किए गए वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति के किम हान सोल होने की पुष्टि की गई है। राष्ट्रीय खुफिया सेवा के प्रवक्ता ने एएफपी से कहा कि यह व्यक्ति यकीनन किम हान सोल है। इसके अलावा उन्होंने किम के वर्तमान पते-ठिकानों या संगठन सीसीडी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
 
वीडियो में उक्त व्यक्ति ने अंग्रेजी में कहा कि मेरा नाम किम हान सोल है। मैं उत्तर कोरिया से किम के परिवार का हिस्सा हूं। उसने कहा- 'कुछ दिन पहले मेरे पिता की हत्या कर दी गई। मैं इस वक्त अपनी मां और बहन के साथ हूं। मैं उनका बेहद आभारी हूं...।' इसके बाद ऑडियो बंद हो जाता है और उसका चेहरा भी ब्लैक आउट हो जाता है।
 
40 सेकंड के इस वीडियो का अंत यह कहते हुए होता है कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ठीक हो जाए। वीडियो में उस व्यक्ति ने प्रमाण के तौर पर उत्तर कोरिया का अपना राजनयिक पासपोर्ट भी दिखाया लेकिन यह पेज डिजिटल तौर पर कवर कर दिया गया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वाडियो कब बनाया गया है?
 
हान सोल (21) पेरिस के साइंस पीओ विश्वविद्यालय से स्नातक है और पिता की मौत के बाद मां और बहन के साथ गायब होने से पहले तक अपने अभिभवकों के साथ चीन के मकाऊ में निर्वासन में रह रहा था। शनिवार को पंजीकृत हुई वेबसाइट में सीसीडी ने कहा कि वह किम जोंग नाम के परिवार की रक्षा कर रहा है।
 
वेबसाइट ने अंग्रेजी में लिखा कि सीसीडी ने पिछले माह किम जोंग नाम के परिवार के सदस्यों की ओर से निकासी और सुरक्षा के आपात अनुरोध पर तत्काल प्रतिक्रिया दी। परिवार के तीनों सदस्यों से मुलाकात करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

वेबसाइट में आगे लिखा गया कि हमने इससे पहले भी सुरक्षा के अनुरोधों पर काम किया था, यह इस संदर्भ में आखिरी बयान होगा। समूह ने इस परिवार को आपात मानवीय सहायता प्रदान करने में सहायक अन्य देशों का शुक्रिया अदा किया जिनमें नीदरलैंड्स, चीन, अमेरिका और एक अपुष्ट चौथी सरकार शामिल है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख