इमरान खान को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान में हिंसा, सरकार का निर्देश- उपद्रवियों को देखते ही मारें गोली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (21:36 IST)
violence in Pakistan Imran Khan : पाकिस्तान में मंगलवार को विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के हजारों सदस्य और समर्थक सरकार के प्रतिबंध की अनदेखी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी संस्थापक इमरान खान की लंबी कैद से रिहाई की मांग को लेकर डी चौक पर जमा हुए, जिसके बाद देश की राजधानी से अराजकता और हिंसा की खबरें प्राप्त हुई।
 
इससे पहले खान के समर्थकों ने राजधानी पहुंचने के लिए पुलिस अवरोधकों को हटा दिया और उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के कारण अर्धसैनिक बल के चार जवान और पुलिस के 2 कर्मी मारे गए तथा 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इस हिंसा के बाद संघीय सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सेना तैनात करने के साथ ही उन्हें आदेश दिए गए हैं कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मार दी जाए।
 
पाकिस्तान ने तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर सेना को तैनात किया हुआ है और खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने इस्लामाबाद के डी-चौक स्थल की ओर जाने वाले रास्ते में लगाये गये अवरोधकों को हटा दिया।
 
पीटीआई नेता इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बढ़ते तनाव और पीटीआई कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों के बीच इस्लामाबाद के जीरो प्वाइंट पहुंचे।  इस हिंसा के बाद संघीय सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सेना तैनात करने के साथ ही उन्हें आदेश दिए गए हैं कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मार दी जाए।
 
डी-चौक पर स्थित प्रमुख सरकारी इमारतों और सैन्य सैनिकों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना को तैनात किया गया। आबपारा चौक पर आंसू गैस के गोले दागे जाने से कारोबार बंद हो गया जबकि रावलपिंडी से अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है।
 
डॉन की खबर के अनुसार, सुरक्षा बलों को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने सहित अनेक उपाय करने के लिए अधिकृत किया गया है और अगर आवश्यक हो तो सेना के पास कर्फ्यू लगाने की शक्ति है।
 
सरकार और विपक्षी दल के बीच बातचीत में गतिरोध के बीच इस्लामाबाद के डी-चौक पर जैसे ही कई पीटीआई प्रदर्शनकारी पहुंचे, सुरक्षा बलों ने उनपर तीव्र आंसू गैस के गोले दागे।
 
इस बीच, प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सुरक्षाकर्मियों की मौत की निंदा की है और इसे प्रदर्शनकारियों द्वारा किया गया हमला कहा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रदर्शकारियों के हमले में कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
 
पीटीआई ने पूरे देश में अपने समर्थकों को रविवार से राजधानी पहुंचने के लिए कहा था जिसके बाद आज का बहुप्रचारित शक्ति प्रदर्शन हो रहा है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सरकार के अनुच्छेद 245 को लागू करने के बाद शहर के रेड जोन में सेना की तैनाती की घोषणा की।
 
डी-चौक, इस्लामाबाद में किलेबंद रेड ज़ोन का एक चौराहा है जो लंबे समय से राजनीतिक विरोध प्रदर्शन का एक स्थल रहा है। इस चौक के आसपास संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, पाकिस्तान सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय सहित महत्वपूर्ण सरकारी भवन स्थित हैं।
 
दृश्यों में प्रदर्शनकारियों को डी-चौक से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एकत्रित होते हुए दिखाया गया है, जहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए विशाल कंटेनरों की तीन परतों को एक-दूसरे के ऊपर रखा हुआ देखा जा सकता है।
 
13 नवंबर को, इमरान खान ने 24 नवंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए अंतिम आह्वान किया था, जिसमें पीटीआई के चुनावी जनादेश की बहाली, हिरासत में लिए गए पार्टी सदस्यों की रिहाई और 26वें संशोधन को पलटने की मांग की गई थी, जिसके बारे में उनका कहना है कि इससे ‘तानाशाही शासन’ मजबूत हुआ है। इनपुट  एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

अगला लेख