हिलेरी से बदला लेना चाहते थे व्लादिमिर पुतिन?

Webdunia
गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (21:09 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ने पूरी दुनिया को हैरत में डालकर हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया। क्या हिलेरी को हराने में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भी कोई भूमिका थी? क्या पुतिन हिलेरी से बदला लेना चाहते थे? अमेरिकी खुफिया अधिकारी ऐसा मानते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन के दौरान जो हैकिंग हुई थी, उसमें स्वयं पुतिन भी शामिल थे। 
अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार खुद पुतिन ने निर्देश थे कि हैकिंग का इस्तेमाल कैसे करना है और उसे किस तरह अंजाम तक पहुंचाना है। बुधवार को एक रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2 वरिष्ठ अधिकारियों ने  पुतिन ने अमेरिकी  राष्ट्रपति चुनावों में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ अमेरिकी चुनाव कैंपेनिंग के दौरान हैकिंग में भूमिका निभाई थी। हैकिंग के पीछे पुतिन का इरादा कथित तौर पर हिलेरी क्लिंटन से बदला लेना था। 
 
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें काफी खोजबीन करने के बाद पूरा भरोसा है कि पुतिन हैकिंग में शामिल थे। अधिकारियों का मानना है कि केवल रूस के सबसे वरिष्ठ अधिकारी इन गतिविधियों के लिए अधिकृत हो सकते हैं। यह खुफिया रूसी प्रणाली पुतिन के नियंत्रण में हैं। इस आधार से पता चलता है कि पुतिन के निर्देश पर ही ये सब हुआ है। 
उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पूर्व ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सीआईए ने पाया है कि रूस ने अमेरिका में कई ईमेल हैक किए हैं ताकि डोनाल्ड ट्रम्प को जिताया जा सके लेकिन एफबीआई और अन्य एजेंसियां इस बात का पूरी तरह से समर्थन नहीं करती हैं। साल 2011 में अमरीका की तत्कालीन विदेश मंत्री हिलरी क्लिंटन ने रूस में हुए संसदीय चुनावों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद रूस की सड़कों पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे। 
 
खुफिया अधिकारियों ने बताया कि पुतिन ने इसके लिए क्लिंटन को कभी माफ नहीं किया है। एनबीसी ने सीनियर अधिकारियों के हवाले से बताया कि संभव कार्रवाई में अमेरिकी खुफिया एजैंसियों ने पुतिन की निजी संपत्ति की जांच करना शुरू कर दिया है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही हैकिंग में रूस का हाथ होने को वाहियात करार दिया है। 

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पर्यावरण रक्षा की शिक्षा देती एक बेहतरीन लघु कथा: अंतिम सांस का शहर

IND-PAK तनाव के बीच नीरज चोपड़ा को लेकर आई अरशद नदीम की प्रक्रिया, कहा मैं एक गांव से हूं और...

पाकिस्तान को लगा एक और झटका, भारतीय टेक्निशियंस के लौटने से हुआ PSL में भारी नुकसान

पीएम मोदी बोले, पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है

Love Jihad: रेप किया, नॉनवेज खिलाया, कलावा निकाला, एक वकील और दूसरी आदिवासी पीड़िता ने की मोहसिन के खिलाफ शिकायत

अगला लेख