Barak Obama on PM Modi: पीएम मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी का अमेरिका में भव्य स्वागत किया गया। व्हाइट हाउस एक तरह से मोदीमय हो गया। भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई और कई समझौतों पर बातचीत की जा रही है।
हालांकि इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओबामा के इस बयान से कांग्रेस को पीएम मोदी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है।
दरअसल, बराक ओबामा ने गुरुवार को न्यूज़ चैनल सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा—राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान बहुसंख्यक हिंदू भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहिए
बराक ओबामा ने आगे कहा-- अगर मैं राष्ट्रपति होता और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करता, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं, तो मेरा एक तर्क ये होता कि यदि आप भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करते हैं, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत अलग-थलग पड़ सकता है।
बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका और दुनियाभर में लोकतांत्रिक संस्थाएं अजीब हो गई हैं, और यह अमेरिकी नेताओं पर निर्भर है कि वे भविष्य में उन्हें बनाए रखने के तरीके खोजें। जब बड़े आंतरिक झगड़े होते हैं तो ये न सिर्फ मुस्लिम बल्कि हिंदुओं के भी खिलाफ होते हैं। मुझे लगता है कि इन चीजों के बारे में ईमानदारी से बात की जाना चाहिए।
कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बयान सामने आते ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर पर शेयर करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के मित्र बराक ओबामा के पास उनके लिए एक संदेश है। क्या लगता है कि वह भी मोदी के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है? कम से कम भक्त तो यही आरोप लगाएंगे।
Edited: By Navin Rangiyal