पत्‍नी और पार्टनर बदलकर तंबुओं में होता है Sex Festival, इस बार 1000 लोगों ने लिया भाग, जानिए क्‍यों होता है?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (12:45 IST)
Photo: x (Twitter)
Britain Sex Festival: आपने फेस्‍टिवल तो कई तरह के सुने होंगे, लेकिन सेक्‍स फेस्‍टिवल तो शायद ही कभी सुना होगा। लेकिन ब्रिटेन के ग्रांथम शहर में इन दिनों सेक्‍स फेस्‍टिवल (Britain Sex Festival) चल रहा है। बता दें कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के कई शहरों से 1 हजार से ज्‍यादा पति-पत्‍नी और कपल्‍स पहुंचे हैं। अब सवाल यह है कि आखिर इस सेक्‍स फेस्‍टिवल में होता क्‍या है। जानते हैं क्‍या होता है सेक्‍स फेस्‍टिवल में।

क्‍या होता है सेक्‍स फेस्‍टिवल में : जाहिर है इसके नाम की तरह यहां वो सारी गतिविधियां होती हैं, जो आमतौर पर खुलेआम नहीं की जाती हैं। जी हां, यहां नग्‍न और अर्धनग्‍न अवस्‍था में पति-पत्‍नी और कपल्‍स अपने पार्टनर्स को छोडकर किसी दूसरे के साथ संबंध बनाते हैं। यानी अपनी साथी, बॉयफ्रेंड या पति-पत्‍नी के बजाए यहां किसी दूसरे व्‍यक्‍ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं।

ब्रिटेन के ग्रांथम में मनाया जाने वाला स्विंगिंग यानी सेक्स फेस्टिवल दुनिया में इस तरह का पहला फेस्टिवल होने का दावा करता है। बता दें कि ग्रांथम का बाजार शहर अपनी विरासत पर बहुत गर्व करता है। यहां लिंकनशायर की सुंदरता के बीच दो बड़ी हस्तियों ने जन्म लिया था। पहले थे सर आइजैक न्यूटर और दूसरी थी मार्गरेट थैचर।

कहां मन रहा सेक्‍स फेस्‍टिवल : यह फेस्टिवल ग्रांथम शहर के पास में बसे शहर एलिंगटन में आयोजित किया जा रहा है। यहां मौज मस्ती करने वाले लोग पार्टनर्स नग्न होकर वो सारी हरकतें करते हैं जिसे खुले में देखना शर्मिंदा करने जैसा है। लेकिन कमाल की बात है कि ब्रिटेन के इस आयोजन में 1000 से ज्‍यादा लोग यहां हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। यहां एंट्री के लिए एक कपल को 265 पाउंड का टिकट खरीदना होता है।

लोग क्‍यों कर रहे विरोध : एलिंगटन में आसपास रहने वाले लोगों ने इस फेस्टिवल का विरोध किया था। यहां के स्थानीय युवक ने बताया कि यहां होने वाले शोर को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि यह ऐसा शोर नहीं है, जिसे आप सुनना चाहते हैं। यह सब कुछ घटिया लगता है, क्योंकि यह मेरी पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि यह पंसद का विषय है लेकिन गांव में हम लोग न तो इसकी इच्छा रखते हैं और न ही इसकी जरूरत है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

FPI ने लगातार 15वें हफ्ते की बिकवाली, Share Market से निकाले 1794 करोड़ रुपए

Rana Sanga row : राणा सांगा के बयान पर घमासान, अपनी पार्टी के सांसद के बचाव में क्या बोले अखिलेश यादव

RSS नेता दत्तात्रेय होसबाले बोले- संविधान का उल्लंघन है धर्म आधारित आरक्षण

कश्मीर में बस और कार की टक्कर, महाराष्ट्र के 3 टूरिस्टों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, 2 की हालत गंभीर

भारत का चीन के खिलाफ कड़ा एक्‍शन, 4 उत्पादों पर लगाया डंपिंगरोधी शुल्क

अगला लेख