Biodata Maker

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर व्हाइट हाउस का बयान

Webdunia
मंगलवार, 20 जून 2023 (23:33 IST)
वॉशिंगटन। बाइडन प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकीय यात्रा भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते संबंधों का एक वास्तविक साक्ष्य है। राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।
 
बाइडन दंपति द्वारा 22 जून को मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री का संबोधन भी शामिल है। अमेरिका के प्रोटोकॉल प्रमुख रूफस गिफोर्ड ने मोदी की अमेरिका यात्रा का उल्लेख करते हुए एक साक्षात्कार में कहा कि यह हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों का एक वास्तविक साक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि हम करीब हैं। भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं, लेकिन हमें अभी भी एक साथ बहुत काम करना है।
 
ऐतिहासिक यात्रा का विवरण साझा करते हुए गिफोर्ड ने कहा कि योजना फरवरी में शुरू हुई, जब वे यात्रा की पुष्टि करने के लिए भारतीय राजदूत के पास पहुंचे। 10 मई को व्हाइट हाउस ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा की घोषणा की।
 
यह पूछे जाने पर कि यह बाइडन प्रशासन के दौरान पिछली 2 राजकीय यात्राओं से कैसे भिन्न है? गिफोर्ड ने कहा कि हर राजकीय यात्रा भिन्न होती है। हम चाहते हैं कि यह बहुत विचारशील हो, क्योंकि यह उस देश से संबंधित है, जो हमारा अतिथि है। व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही खास रात होने वाली है।
 
गिफोर्ड ने कहा कि हम यह समझने के लिए (अतिथि) प्रधानमंत्री के कार्यालय के साथ काम कर रहे हैं कि उन्हें क्या पसंद है? हम एक वास्तविक चीज हासिल करना चाहते हैं। उन्हें किस तरह का संगीत पसंद है, किस तरह का खाना पसंद है? प्रथम महिला सभी चीजों में घनिष्ठ रूप से शामिल रही हैं। वैश्विक समुदाय के सामने कई अलग-अलग चुनौतियां हैं और हम जानते हैं कि जिन मुद्दों पर हम बात कर रहे हैं, उनमें से कई पर अमेरिका और भारत कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
 
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा समाप्त करेंगे तो अमेरिका और भारत थोड़े करीब होंगे तथा वैश्विक समुदाय भी इसे महसूस करेगा। गिफोर्ड ने कहा कहा कि हम प्रधानमंत्री के अमेरिका पहुंचने से लेकर उनके प्रस्थान तक उनकी बहुत अच्छी देखभाल करने की उम्मीद करते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

putin india visit : व्लादिमीर पुतिन की कार ऑरस सेनट, डोनाल्ड ट्रंप की द बीस्ट, किसमें कितना दम

डल झील की तर्ज पर भोपाल को मिलेगी शिकारे की नई सौगात, बोट क्लब पर CM डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Indigo ने रद्द की 70 से ज्‍यादा उड़ानें, कंपनी ने मांगी माफी, जा‍निए क्‍या है वजह

नए आधार एप में घर बैठे बदल सकेंगे नाम और पता, किसी दस्‍तावेज की नहीं होगी जरूरत

बड़ी खबर, मोदी सरकार ने वापस लिया संचार साथी ऐप प्री इंस्टाल करने का फैसला

सभी देखें

नवीनतम

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बड़ा अपडेट, विधि आयोग ने क्या कहा

IndiGo crisis : इंडिगो की 200 उड़ानें कैंसिल, क्या रहा कारण, कंपनी का बयान आया सामने

सहकारी संस्थाएं किसानों को सशक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

putin india visit : व्लादिमीर पुतिन की कार ऑरस सेनट, डोनाल्ड ट्रंप की द बीस्ट, किसमें कितना दम

यूपी में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर एक्शन, बनेगा डिटेंशन सेंटर

अगला लेख