कौन हैं कोलंबियाई राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे टर्बे जिन्हें सिर में मारी गोलियां?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 8 जून 2025 (10:07 IST)
कोलंबिया के दक्षिणपंथी सीनेटर मिगुएल उरीबे टर्बे को शनिवार को राजधानी बोगोटा में एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई। इस जानलेवा हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मिगुएल उरीबे टर्बे 2026 के चुनावों के लिए एक प्रमुख राष्ट्रपति पद के दावेदार हैं। घटना के बाद पूरे देश को नाराजगी है, लोगों को इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया में बहस चल रही है कि यह लोकतंत्र पर हमला है। बता दें कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हमला शाम 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) के आसपास हुआ। उन पर उस वक्त गोली चलाई गई, जब देश के विपक्षी दल सेंट्रो डेमोक्रेटिको पार्टी के उम्मीदवार उरीबे टर्बे राजधानी के मॉडेलिया में एक मंच से समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन पर कई गोलियां चलाई गईं। गोलियां सीनेटर की पीठ और कथित तौर पर सिर में भी लगीं। हमले के बाद वे तुरंत बेहोश हो गए। उन्हें गंभीर हालत में पास के क्लिनिक में ले जाया गया।

मिगुएल जिंदगी के लिए कर रहे संघर्ष : हादसे के बाद मिगुएल की पत्नी ने उनके 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट के जरिए समर्थकों से दुआ करने को कहा। उन्होंने लिखा, 'मैं मारिया क्लाउडिया तराजोना, मिगुएल की पत्नी हूं। मिगुएल जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आइए हम ईश्वर से प्रार्थना करें कि वह उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों के हाथों का मार्गदर्शन करें। मैं सभी से मिगुएल के जिंदगी के लिए प्रार्थना करने की अपील करती हूं। मुझे ईश्वर पर पूरा विश्वास है।'
<

Miguel Uribe,precandidato a la Presidencia de Colombia fue atacado a balazos. Los colombianos señalan que este ataque fue perpetrado por grupos radicales bajo las órdenes de Gustavo Petro, sin embargo esto no está confirmado.
Su estado de salud es GRAVE
pic.twitter.com/Si5Fr4XAfn

— Gloria Alfa y Omega (@GlodeJo07) June 8, 2025 >बोगोटा के मेयर कार्लोस फर्नांडो गैलन ने पुष्टि की कि संदिग्ध बंदूकधारी को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि हमलावर को हिरासत में लेने के लिए सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की। देश के रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने बाद में घोषणा की कि हमले की साजिशकर्ता और हमलावर की मदद करने वालों की पहचान करने वाली जानकारी के लिए तीन बिलियन कोलंबियाई पेसो का इनाम दिया जाएगा।

हमले के बाद देशभर में नाराजगी : घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसकी तुलना कोलंबिया के हिंसक राजनीतिक अतीत से की जा रही है। देश ने 20वीं सदी के अंत में लुइस कार्लोस गैलन और कार्लोस पिजारो सहित कई हाई-प्रोफाइल राजनीतिक हस्तियों की हत्याओं को झेला है। कई राजनीतिक नेताओं ने उस युग की वापसी पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
Edited By: Navin Rangiyal  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

जब तक मैं न चाहूं, मुझे हरा नहीं सकते.. ममता बनर्जी ने किसे दी यह चुनौती

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन

बिना एक भी रुपया लगाए भारत से हजारों करोड़ कमा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख