कौन हैं शिवभक्‍त फातिमा भुट्टो, जिसने पाकिस्‍तान में निकाह के बाद किया रुद्राभिषेक?

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2023 (13:20 IST)
पाकिस्‍तान की फातिमा भुट्टो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। वजह है वे मुस्‍लिम हैं और उन्‍होंने अपने निकाह के बाद पाकिस्‍तान के कराची में स्‍थित एक प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया है। रुद्राभिषक का उनका फोटो वायरल हो रहा है।

आइए जानते हैं आखिर कौन हैं फातिमा भुट्टो और क्‍यों मुस्‍लिम होते हुए भी उन्‍होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना।

दरअसल, फातिमा भुट्टो लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और पाकिस्तान के दिवंगत प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती हैं। फातिमा ने अपने निकाह के बाद हिंदू मंदिर के दर्शन कर नई मिसाल कायम की। फातिमा के इस कदम से सोशल मीडिया पर भारत में जमकर तारीफ हो रही है। कुछ उनके कदम से खुश हैं तो कुछ खफा हो रहे हैं। कई लोगों ने पूछा कि वह वहां क्या करने गई थीं।

कौन हैं फातिमा भुट्टो?
40 वर्षीय फातिमा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की बहन हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो की भतीजी और मुर्तजा भुट्टो की बेटी हैं। इसी शुक्रवार को यहां सादगी से उनका निकाह हुआ। हालांकि निकाह के बाद जब फातिमा और उनके पति ग्राहम जिब्रान कराची के ऐतिहासिक शिव मंदिर पहुंचे तो सोशल मीडिया पर एक तरह से जबदस्‍त हलचल पैदा हो गई। दरअसल, वे दोनों हिंदू सिंधियों के सम्मान में मंदिर पहुंचे थे, जिनकी जड़ें प्राचीन काल से कराची से जुड़ी हुई हैं। मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, फातिमा के पति ग्राहम ईसाई हैं और अमेरिकी नागरिक हैं।

शिवलिंग पर दूध चढ़ाया
फातिमा के साथ उनके भाई जुल्फिकार अली भुट्टो जूनियर और हिंदू नेता भी मौजूद थे। उन्होंने और उनके पति ने भगवान शिवलिंग पर दूध चढ़ाया। फातिमा और उनके पति के इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। बता दे कि पाकिस्‍तान की राजनीति में भुट्टो परिवार की बेहद ताकतवर भूमिका है।

क्‍या है भुट्टो परिवार का इतिहास?
एक तरफ जहां पाकिस्‍तान में भुट्टो परिवार बेहद प्रभावशाली रहा है तो वहीं, इस परिवार में त्रासदियां भी बहुत हुईं। जुल्फिकार अली भुट्टो को सैन्य तख्तापलट के बाद अप्रैल 1979 में तत्कालीन सैन्य तानाशाह जिया उल हक ने फांसी पर चढ़वा दिया था। जुल्फिकार की सबसे बड़ी बेटी बेनजीर भुट्टो की दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी। सितंबर 1996 में क्लिफ्टन में बेनजीर के भाई मुर्तजा भुट्टो की भी हत्या कर दी गई थी। मुर्तजा के छोटे भाई शाहनवाज भुट्टो 1985 में फ्रांस में अपने एक अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

कुल मिलाकर भुट्टो परिवार पाकिस्‍तान की सियायत में एक खास जगह रखता है। जबकि फातिमा पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो की भतीजी और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की बहन हैं। उन्‍होंने हाल ही में शादी की है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

आज से मध्यप्रदेश में परिवहन चेक पोस्ट बंद, गुजरात मॉडल पर लागू नई व्यवस्था

आखिर जैन समाज ने क्यों किया भोजशाला पर दावा?

डिप्टी स्पीकर पद पर विपक्ष की पसंद अवधेश प्रसाद, ममता ने सुझाया नाम

MP विधानसभा का बजट सत्र आज से, MSP सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

Weather Updates: गुजरात व राजस्थान के कई हिस्सों में पहुंचा Monsoon, भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित

अगला लेख
More