WHO ने कहा सूडान गृहयुद्ध में अब तक 413 लोगों की मौत, अब मंडराया ये खतरा

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (09:44 IST)
Sudan Conflict : सुडान में गृह युद्ध से हालात खराब है। पिछले मंगलवार को संघर्षविराम लागू हो गया था, लेकिन कुछ ही घंटों में यहां फिर से हिंसाएं सामने आने लगी हैं। इस बीच WHO ने दावा किया है कि सुडान में अब तक 413 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कम से कम 9 बच्चे शामिल हैं। वहीं अब सुडान में नया खतरा मंडरा रहा है। खबर है कि जंग करने वाले जनरलों के वफादार बलों ने राजधानी में अहम जगहों पर संघर्ष किया और एक-दूसरे पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

इस गृह युद्ध में अब तक मारे जाने वालों की संख्‍या 413 हो गई है। वहीं 3,551 लोग इस लड़ाई में घायल हुए हैं। इन सभी मौतों के आंकड़ों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दावा किया है। तुर्की समाचार एजेंसी अनादोलू के मुताबिक इस संघर्ष में कम से कम 9 बच्चों के मारे जाने और 50 से अधिक के घायल होने की सूचना मिली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी ने कहा कि बच्चे बड़ी कीमत चुका रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस का कहना है कि लड़ाई देश की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच चल रही झड़पों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 11 सत्यापित हमले हुए हैं जिनमें 10 स्वास्थ्य सुविधाएं भी शामिल हैं। हैरिस ने कहा कि सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 20 स्वास्थ्य सुविधाओं ने काम करना बंद कर दिया है। वहीं खतरें के चलते बंद होने वाली हेल्‍थ सुविधाएं की संख्‍या करीब 12 है।

स्‍वास्‍थ्‍य संगठन प्रवक्‍ता का कहना है कि इसका मतलब यह है कि वे सभी लोग जिनका जरूरत पड़ने पर इलाज किया जा रहा था या फिर इस संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, या जिनका पहले यहां इलाज चल रहा था, सभी पर बड़ा असर पड़ा है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

कॉमेडियन Kunal Kamra के कमेंट पर मचा बवाल, क्या बोला हैबिटेट स्टूडियो

Lakhimpur Kheri violence : धमकी को लेकर गवाह को मिली पुलिस में शिकायत की अनुमति, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश

हिरासत में लिए गए 800 किसान रिहा, 450 अन्य को भी छोड़ा जाएगा : पंजाब पुलिस

LIVE: मुंबई के धारावी इलाके में लगी आग, कई सिलेंडरों में ब्लास्ट

अगला लेख