Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कनाडा में हटा वर्क लिमिट, नई व्‍यवस्‍था से लाखों भारतीय छात्रों को होगा ये फायदा

हमें फॉलो करें कनाडा में हटा वर्क लिमिट, नई व्‍यवस्‍था से लाखों भारतीय छात्रों को होगा ये फायदा
, रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (17:23 IST)
कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों के लिए अच्‍छी खबर है। अब वहां वर्क लिमिट हटा दी गई है। इसके बाद अब कनाडा में नई व्‍यवस्‍था लागू की जा रही है, जिससे भारतीय विद्यार्थियों को सबसे ज्‍यादा फायदा होने वाला है, क्‍योंकि कनाडा में सबसे ज्‍यादा संख्‍या भारतीय छात्रों की ही है।

दरअसल, कनाडा में नौकरियों की कमी को पूरा करने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की गई है। स्टैटिस्टिक्स कनाडा के मुताबिक सितंबर में कनाडा की बेरोजगारी दर गिरकर 5.2 प्रतिशत हो गई। कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर सीन फ्रेजर ने नई व्यवस्था के बार में घोषणा की। गौरतलब है कि कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय छात्र अब सप्ताह में 20 घंटे से अधिक समय तक कैंपस से बाहर काम कर सकते हैं।

कनाडा में रहते हैं लाखों भारतीय छात्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में काम देने वाले खाली पदों को भरने के लिए 10 लाख उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं। कनाडा में 5 लाख से ज्‍यादा अंतर्राष्ट्रीय छात्र हैं, जिनमें से 2 लाख 40 हजार से ज्‍यादा भारतीय हैं। ये छात्र अब ऑफ कैंपस काम करके अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं। चूंकि भारतीय छात्रों की संख्या वहां सबसे ज्यादा है इसलिए नए नियम का लाभ सबसे ज्यादा उन्हें ही मिलने वाला है।

इतनी होगी नए नियम की अवधि
कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर सीन फ्रेजर के मुताबिक हालांकि नया नियम सिर्फ 1 साल के लिए होगा। इसकी अवधि 15 नवंबर 2022 से 31 दिसंबर, 2023 तक होगी। दरअसल सरकार कनाडा में श्रम की कमी को कम करना चाहती है, इसी मकसद से यह नियम लागू किया जा रहा है। अभी कनाडा में पढ़ाई के लिए आवेदन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान प्रति कार्य 20 घंटे तक ऑफ-कैंपस काम करने के अधिकारी हैं। अब नए नियम में 20 घंटे से ज्यादा काम करने की अनुमति होगी।
Edited: By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काफी नाजुक है सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत, जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन