Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लंदन में विश्व की सबसे महंगी व्हिस्की की नीलामी, कोई 60 साल तो कोई 50 साल पुरानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pepsi Bottling Company
, शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (01:21 IST)
लंदन। पेप्सी बॉटलिंग कंपनी के दिवंगत कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गुडिंग के निजी संकलन में रखी विश्व की कुछ दुर्लभ और सबसे महंगी व्हिस्की की शुक्रवार को नीलामी की गई। नीलामी में स्कॉच व्हिस्की की 3900 बोतलें दो चरण में बेची जाएंगी।
 
शराब की नीलामी करने वाली कंपनी ने कहा कि यह 'सर्वोत्तम संकलन' है। गुडिंग के संकलन में सौ साल पुरानी व्हिस्की भी है जिनकी कीमत दस लाख पौंड से अधिक होने की संभावना है।
 
शुक्रवार को शुरू हो रही नीलामी के पहले चरण में दस दिन में शराब की 1,949 बोतलें बेची जाएंगी जिसमें 60 साल पुरानी दुर्लभ मैकलान और 50 साल पुरानी स्प्रिंगबैंक व्हिस्की शामिल है।
webdunia
पिछले साल अक्टूबर में सोथबी में 15 लाख पौंड में बिकी मैकलन विश्व की सबसे कीमती शराब थी। गुडिंग के संकलन की नीलामी के दूसरे चरण में दस अप्रैल से बीस अप्रैल के बीच शराब बेची जाएगी।
 
पेप्सी कोला बॉटलिंग कंपनी शुरू करने वाले जेम्स गुडिंग के पोते रिचर्ड गुडिंग का 2014 में निधन हो गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indian Super League: केरल ब्लास्टर्स ने नार्थईस्ट से गोलरहित ड्रॉ खेला