इंसानों ही नहीं प्राणियों में भी अकेलेपन को लेकर तनाव होता है। इसमें एक होता है अपनी मर्जी से अकेले होना और दूसरा होता है कि आपको हालात अकेला कर दें। इन दोनों ही लेवल पर चीजें बदल जाती हैं। अकेलापन जीवन में कई बार इंसान को खाने लगता है। इंसान ही नहीं, जानवर भी इससे परेशान देखे जा सकते हैं।
एक व्हेल मछली का वीडियो इन दिनों बड़ा वायरल हो रहा है। दरअसल ये व्हेल मछली अकेली ही रह रही है और वो कनाडा के मैरीनलैंड एम्यूजमेंट पार्क में साल 2011 से अकेली एक टैंक में बंद है।
फिल डेमर्स (एक्टिविस्ट) इस पार्क में काम करते हैं। उन्होंने उसका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें यह व्हेल मछली पानी के टैंक पर अपना सिर मार रही है। उसका वीडियो देखकर लोगों को उसके अकेलेपन का अहसास हो रहा है।(फ़ाइल चित्र)