ट्रंप की रैली को नाकाम बनाने के लिए युवाओं के समूहों ने मिलाया हाथ

Webdunia
सोमवार, 22 जून 2020 (16:35 IST)
ऑकलैंड (कैलीफोर्निया)। कुछ किशोरों, टिकटॉक का प्रयोग करने वाले युवाओं और कोरियाई पॉप संगीत के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खिंचाई की और गोलबंद होकर उनकी रैली को नाकाम बनाने का प्रयास किया।
ALSO READ: Ground Report : कोरोना से लड़ने में नाकामी और बढ़ती बेरोजगारी छीन सकती है ट्रंप की सत्ता
टुल्सा (ओक्लाहामा) में शनिवार को ट्रंप की रैली के कुछ दिन पहले युवाओं के यह समूह ट्रंप के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए एकजुट हो गया। कार्यक्रम में कम भीड़ के लिए इन युवाओं को भी जिम्मेदार ठहराया गया। रिब्लिकन पार्टी के अभियान के पूर्व रणनीतिकार स्टीव स्कमिड्ट ने शनिवार को ट्वीट किया कि पार्क सिटी उटा में मेरी 16 वर्षीय बेटी और उसके दोस्तों के पास सैकड़ों टिकट हैं। आपको इन अमेरिकी किशोरों ने घुमा दिया है।
 
ट्वीट पर 1 लाख से ज्यादा लाइक आए और कई लोगों ने कहा कि उनके या उनके बच्चों के पास भी इतने ही टिकट हैं। स्कमिड्ट ने रविवार को रैली को नाकाम बताया। इससे पहले ट्रंप के प्रचार अभियान के अध्यक्ष ब्रैड पार्सेकल ने ट्वीट किया था कि 10 लाख से ज्यादा लोगों ने टिकट के लिए अनुरोध किया है।
ALSO READ: जो बिडेन होंगे राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार, ट्रंप को देंगे चुनौती
एक बयान में ट्रंप के अभियान ने मीडिया की उन फर्जी खबरों पर दोष लगाया जिसमें कोविड-19 के कारण लोगों को कार्यक्रम से दूर रहने और देश में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा गया था। टुल्सा में 19,000 सीट वाले बीओके सेंटर में केवल 6200 सीटें ही भर पाईं। शहर के अधिकारियों ने 1 लाख से ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद लगाई थी।
 
राष्ट्रपति को निशाना बनाने के लिए ये युवा पिछले दिनों गोलबंद हो गए। टिकटॉक ही नहीं ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी वे एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं। नस्लभेद विरोधी अभियानों में के-पॉप के प्रशंसकों ने भी साथ दिया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

एक मां के हौसले की अनोखी कहानी, बच्‍चे के लिए 200 किलोमीटर लम्बी कठिन यात्रा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया रईसी की मौत पर दु:ख

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग में कांग्रेस को बेईमानी का डर, उम्मीदवारों को दिए टिप्स, भितरघात का भी उठा मुद्दा

म्यांमार: राख़ीन में हिंसा व विध्वंस, मानवाधिकार ने जताई चिन्ता

तुर्कीये: भूकम्प से तहस-नहस हुई ज़िन्दगी की पीड़ा के पन्ने पलटने की कोशिश

अगला लेख