पेनेटा की टिप्पणी से पाक नाराज

Webdunia
शुक्रवार, 8 जून 2012 (15:49 IST)
FILE
पाकिस्तान ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा की ओर से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस्लामाबाद को लेकर सवाल खड़ा किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके बयान से दोनों देशों के बीच रिश्तों में और तल्खी आएगी।

वॉशिंगटन में पाकिस्तानी राजदूत शेरी रहमान ने कहा कि पेनेटा की टिप्पणी से द्विपक्षीय मतभेदों को दूर करने की संभावना कम होगी।

शेरी ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ सदस्य की ओर से इस तरह के सार्वजनिक बयान को पाकिस्तान में बहुत गंभीरता से लिया गया है। इससे उस वक्त द्विपक्षीय मतभेदों को दूर करने के दायरे में कमी आएगी, जब दोनों मुल्कों के बीच बातचीत का निर्णायक दौर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे संबंधों को सुधारने की पूरी प्रक्रिया में ऐसा मोड़ आएगा, जिससे गतिरोध खत्म करने के प्रयास में लगे लोगों के पास मामूली मौका बचेगा।

पनेटा ने काबुल में कहा था कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तानी इलाकों में आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह के मुद्दे पर पाकिस्तान को लेकर अमेरिका अपना धैर्य खो रहा है। नई दिल्ली में उन्होंने कहा था कि आतंकवाद से निपटने को लेकर पाकिस्तान को अभी अधिक करने की जरूरत है। उनके इस बयान से पाकिस्तानी सरकार को आपत्ति है।

पनेटा के बयान से जुड़ा यह पूरा प्रकरण उस वक्त सामने आया है, जब दोनों देश अफगानिस्तान में नाटो के आपूर्ति मार्ग को खोलने के मुद्दे पर निर्णायक बातचीत करने वाले हैं।

बीते साल नवंबर में नाटो के हवाई हमले में अपने 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने नाटो के आपूर्ति मार्ग को बंद कर दिया था। इस मुद्दे को लेकर बीते कई महीनों से गतिरोध बना हुआ है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश