प्रिंस हैरी को 'पोर्न फिल्म' की पेशकश

Webdunia
रविवार, 26 अगस्त 2012 (23:39 IST)
FILE
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को एक अश्लील फिल्म में काम करने के लिए कथित तौर पर एक करोड़ डॉलर की पेशकश की गई है।

टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के मुताबिक ‘द ट्रबल विद हैरी’ नाम की एक अश्लील फिल्म में नजर आने के लिए उन्हें यह पेशकश की जा रही है। विविड इंटरटेनमेंट के स्टीव हिर्स ने लंदन स्थित राजभवन को एक पत्र भेजकर हैरी के लिए अपनी पूरी पेशकश का ब्योरा दिया है।

स्टीव ने लिखा है कि हम आपको यह भरोसा दिलाते हैं कि पटकथा अच्छी तरह से लिखी जाएगी और किसी भी तरह ताज को कमतर नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि 27 वर्षीय हैरी की एक निर्वस्त्र तस्वीर इस हफ्ते ऑनलाइन जारी होने पर एक विवाद पैदा हो गया है।

उन्हें तब से कथित तौर पर राज परिवार की ओर से सख्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है।

एक सूत्र ने बताया कि हैरी ने राज परिवार को जिस परेशानी में डाला है, उसके लिए उन्होंने अफसोस जताया है। उन्हें अपने पिता प्रिंस चार्ल्स और महारानी की फटकार भी सुननी पड़ी है। इन लोगों ने हैरी को याद दिलाया कि वह राज परिवार के सदस्य हैं।

हैरी को 2005 में भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी, जब वे एक नाजी परिधान में नजर आए थे। वह 29 अगस्त को एक बयान जारी करने वाले हैं।

अब खाना बनाना सीख रहे हैं हैरी : डचेस ऑफ कैंब्रिज केट मिड्लटन अपने देवर प्रिंस विलियम्स को खाली समय में खाना पकाना सिखा रही हैं। फीमेल फर्स्ट ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार केट के पति प्रिंस विलियम्स आरएएफ बचाव एवं तलाशी पायलट के तौर पर अपने काम से व्यस्त हैं। इसलिए वे अपने खाली समय का इस्तेमाल हैरी को घरेलू सलाह देने में कर रही हैं।

एक सूत्र ने बताया, केट रसोई के कार्यों में प्रवीण हैं, जबकि हैरी के पास इस कौशल का अभाव है। इसलिए केट हैरी को माइक्रोवेव का इस्तेमाल करने की बजाय पकाना सिखा रही हैं।

हैरी का फेसबुक एकाउंट निष्क्रिय : प्रिंस हैरी ने अपने फेसबुक पेज को निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने लास वेगास में अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें सामने आने के बाद नई तस्वीरें आने के डर से ऐसा किया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा समझा जाता है कि 27 वर्षीय राजकुमार सोशल नेटवर्किंग साइट के बड़े प्रशंसक हैं और छद्म नाम ‘स्पाइक वेल्स’ के नाम से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। (भाषा)

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन