बांग्लादेश में 250 सवारियों वाली नौका डूबी

Webdunia
सोमवार, 4 अगस्त 2014 (16:55 IST)
FILE
ढाका। मध्य बांग्लादेश में पद्मा नदी में सोमवार को क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी एक नौका डूब गई। नौका में करीब 250 यात्री सवार थे।

अधिकारियों ने कहा कि नदी का बहाव बहुत तेज था जिससे सोमवार सुबह मुशीगंज इलाके में नौका पलट गई। नौका में क्षमता से दोगुनी संख्या में यात्री सवार थे।

घटनास्थल से एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक 2 शव बरामद किए गए हैं जबकि घटना के तुरंत बाद आसपास के इलाके में मौजूद पोतों और स्पीटबोट की मदद से करीब 45 यात्रियों को बचा लिया गया।

मुशीगंज के पुलिस प्रमुख तोफाज्जल हुसैन ने कहा कि हो सकता है कि कुछ यात्री तैरकर सुरक्षित बच गए हों लेकिन कई लोगों के फंसे होने या डूबने की आशंका है।

निजी टीवी चैनल समय और दूसरे टीवी चैनलों के अनुसार नौसेना और दमकल विभाग के गोताखोर बचाव अभियान से जुड़े चुके हैं लेकिन खराब मौसम की वजह से और शवों या जीवित यात्रियों को ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है, क्योंकि नदी अशांत बनी हुई है।

नौका दक्षिण-पश्चिमी मदारीपुर के केवराकांडी से मावा टर्मिनल जा रही थी जब रास्ते में यह दुर्घटना हुई।

बांग्लादेश अंतरदेशीय जल परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि डूबी नौका पिनाक-6 को बाहर निकालने के लिए एक बचाव पोत को घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

इसी इलाके में करीब 3 महीने पहले भी एक नौका हादसा हुआ था जिसमें 50 लोग मारे गए थे।

बांग्लादेश करीब 230 नदियों से जुड़ा हुआ है, जहां नौका दुर्घटना आम हैं विशेषकर दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में। नौकाओं की खामीभरी संरचना और खराब सुरक्षा मानदंडों को इन हादसों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

पृथ्वी अवलोकन उपग्रह Nisar 30 जुलाई को होगा प्रक्षेपित, NASA और ISRO का है संयुक्त अभियान

LIVE: विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्रवाई स्थगित, ऑपरेशन सिंदूर पर होना थी चर्चा

भारत के 10 हथियार जिनसे अमेरिका भी घबराता है, चीन भी मानता है लोहा

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से सुलह संबंधी बातचीत से किया इंकार, जानिए क्यों

बिरला की राहुल को हिदायत, अपने नेताओं को समझाइए कि जनता ने पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा