ममनून हुसैन पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति निर्वाचित

Webdunia
मंगलवार, 30 जुलाई 2013 (21:42 IST)
FILE
इस्लामाबाद। भारत में जन्में पाकिस्तानी उद्योगपति और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी सहयोगी ममनून हुसैन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा चुनाव में मात देकर आज पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति चुने गए ।

73 वर्षीय हुसैन 9 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के बाद हुसैन देश के वर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का स्थान लेंगे। जरदारी का पांच वर्ष का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है।

सरकारी मीडिया की खबरों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार पूर्व न्यायाधीश वजीहुदीन अहमद को हराकर हुसैन स्पष्ट विजेता के तौर पर उभरे हैं।

असेम्बली में मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने चुनाव से अपने उम्मीदवार रजा रब्बानी का नाम वापस ले लिया था । पार्टी ने मतदान की तारीख छह अगस्त से खिसका कर 30 जुलाई करने के उच्चतम न्यायालय के निर्णय के विरोध में चुनाव का बहिष्कार किया।

नेशनल असेम्बली, सीनेट और चार प्रांतीय सभाओं के सदस्यों ने दो प्रत्याशियों के बीच हुई टक्कर के लिए मतदान किया। चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त फखरुद्दीन इब्राहिम ने कहा, ‘श्रीमान ममनून हुसैन को निर्वाचक मंडल के 432 मत प्राप्त हुए हैं और उन्हें निर्वाचित घोषित किया जाता है।’

उन्होंने कहा कि कुल 887 मत पड़े। इनमें से वजीहुदीन अहमद को महज 77 मत मिले। मतदाताओं द्वारा गलत ठप्पा लगाने के कारण कम से कम नौ मत अवैध घोषित किए गए।

संघीय सदनों और चार प्रांतीय सभाओं के 1,100 से ज्यादा सदस्य मतदान करने योग्य थे लेकिन मतदान के दौरान कुछ अनुपस्थित रहे और विपक्षी दल पीपीपी द्वारा मतदान का बहिष्कार किए जाने के कारण उससे जुड़े सदस्यों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह 10 बजे आरंभ हुआ और दोपहर तीन बजे समाप्त हुआ। भारत के ऐतिहासिक शहर आगरा में जन्में हुसैन उर्दू भाषी जातिय समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पीएमएल-एन के उम्मीदवार वर्ष 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान आए।

हुसैन अगले पांच वर्ष तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहेंगे। चुनाव परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद हुसैन ने पीएमएल-एन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान में राष्ट्रपति का पद औपचारिक मात्र है इसके बावजूद वह सेना का संवैधानिक प्रमुख है लेकिन वह सेना की तैनाती के आदेश नहीं दे सकता । वह प्रधानमंत्री की सलाह पर तीनों सेना प्रमुखों की नियुक्ति भी करता है।

अभी तक पाकिस्तान में 11 राष्ट्रपति हुए हैं, जिनमें से पांच सैन्य जनरल रहे हैं। चार लोगों ने तख्ता पलट के जरिए सत्ता हासिल किया था जबकि पहले राष्ट्रपति मेजर सिकंदर मिर्जा वर्ष 1956 में पहला संविधान अंगीकृत किए जाने के बाद निर्वाचित हुए थे।

सिंध के पूर्व गर्वनर और इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के एलुमनी हुसैन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पुराने वफादार हैं। पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान भी वह पीएमएल-एन से जुड़े रहे थे। हुसैन ने वर्ष 1965 में इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से स्नातक की शिक्षा ली।

हुसैन जून से अक्तूबर 1999 तक सिंध के गवर्नर रहे। अक्टूबूर 1999 में सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा नवाज शरीफ का तख्ता पलट किए जाने के बाद उन्हें अपना पद गंवाना पड़ा था। (भाषा)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?