मलेशियाई विमान दुर्घटना के पीछे आतंकी!

Webdunia
सोमवार, 10 मार्च 2014 (01:06 IST)
PTI
कुआलालम्पुर-बीजिंग। मलेशियाई एयरलाइंस के रहस्मय स्थिति में लापता हुए विमान के मामले में रविवार को यह बात सामने आने के बाद आतंकवाद के पहलू से जांच शुरू कर कर दी गई कि दो यात्री चोरी के पासपोर्ट के साथ विमान में सवार हुए थे। दूसरी ओर 239 यात्रियों को ले जा रहे इस विमान का पता लगाने के लिए बहुराष्ट्रीय अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि संभव है कि मलेशियाई एयरलाइंस का बोइंग 777-200 विमान कल कुआलालंपुर से बीजिंग जाते हुए शायद वापस हुआ हो। विमान में पांच भारतीय और भारतीय मूल के एक कनाडाई नागरिक समेत 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।

वियतनाम बचाव दल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लापता विमान का मलबा संभवत: वियतनाम के थो चू प्रायद्वीप के पास समुद्र में मिला है । लेकिन मलेशिया के नागर विमानन विभाग (डीसीए) ने इस दावे से इंकार किया ।

डीसीए के महानिदेशक अजहरुद्दीन अब्दुल रहमान ने कहा कि अधिकारियों ने पुष्टि की कि प्रायद्वीप के दक्षिणपश्चिम तट से सौ किलोमीटर दूर समुद्र में तैरता वस्तु लापता विमान से मिलता-जुलता नहीं है।

शुक्रवार की आधी रात में कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के एक घंटे बाद लापता हुए विमान का पता लगाने के लिए छह देशों के विमानों और पोतों ने खोजबीन अभियान आज फिर से शुरू किया। दो यात्रियों के चोरी के पासपोर्ट का इस्तेमाल किए जाने का पता चलने के बाद से साजिश के पहलू की भी आशंका बढ़ गई है।

FILE
यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवाद के पहलू की जांच हो रही है? मलेशिया एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अहमद जौहरी यह्या ने कुआलालम्पुर में कहा, ‘हम किसी भी पहलू को खारिज नहीं कर रहे हैं।’ वहीं एक इतालवी और एक आस्ट्रियाई के खोए पासपोर्ट का इस्तेमाल करके विमान में दो व्यक्तियों के सवार होने के बारे में मलेशिया के रक्षा मंत्री और कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि प्रशासन विमान के पूरे मामले की जांच करेगा।

उन्होंने विमान के अपहरण की संभावना से इनकार नहीं किया। हुसैन ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हमारे पास इन दो व्यक्तियों के सीसीटीवी फुटेज हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों, गुप्तचर एजेंसियां हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान अब विमान का पता लगाने पर है।’’ मंत्री ने कहा कि एफबीआई ने अपने अधिकारी मलेशिया भेज दिए हैं।

इस बीच इंटरपोल ने कहा कि उसके रिकॉर्ड में जिन दो लापता या चोरी के दो पासपोर्ट का विवरण है, उनका इस्तेमाल यात्रियों की ओर से किया गया। अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि वह अतिरिक्त संदिग्ध पासपोटरें की जांच कर रहा है। मलेशिया के नागर विमानन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने विमान की तलाश के काम में जुटे छह देशों के बचाव दलों को सहयोग करने के लिए अपने तीन जेट विमानों को रवाना कर दिया है तथा वह अमेरिकी कंपनी के साथ काम कर रहा है, जिसकी लापता विमान का पता लगाने में विशेषज्ञता है।

मलेशियाई एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि तलाशी एवं बचाव दल उस लापता विमान का पता लगाने में अभी तक असफल हैं जो कि कुआलालम्पुर से बीजिंग जा रहा था। उसने कहा, ‘एयरलाइन कंपनी सहायता उपलब्ध कराने में अधिकारियों को सहयोग दे रही है। इसके साथ ही अमेरिका के अटलांटा से एक विशेषज्ञ कंपनी मलेशियाई एयरलाइंस को सहयोग करेगी।’

उसने कहा कि लापता विमान की स्थिति का पता चलते ही केलनटन प्रांत के कोटा बारू या वियतनाम के हो ची मिन्ह में एक कमान केंद्र स्थापित किया जाएगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

मौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला करेंगे वर्ल्ड टूर! जानिए कैसे होगा यह ऐतिहासिक कमबैक?

फर्जी ई-चालान मैसेज बन रहा साइबर फ्रॉड का नया तरीका, जानिए E-Challan Scam से बचने के उपाय

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से जाट समुदाय भाजपा ने नाराज, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान?

देश की प्रभावशाली महिला बैंकर चंदा कोचर 64 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में दोषी करार, जानिए पूरा मामला

ड्रिेंक नहीं कटहल ने बजा दी ब्रेथ एनालाइजर की सीटी, पुलिस वाले भी हुए हैरान