मशहूर हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस ने खुलासा किया है कि उनके कैंसर की मुख्य वजह ओरल सेक्स करना रहा। उन्होंने स्वीकार किया कि वह महिलाओं से ओरल सेक्स करते थे। अगस्त 2010 से लेकर जनवरी 2011 तक कैंसर से लड़ने के बाद अब माइकल सामान्य जीवन जी रहे हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू मे कहा कि मुझे पता था कि कुछ तो गड़बड़ है। मेरे दांतों में जख्म हो गया था और मुझे लगा कि मुझे कोई संक्रमण है। मैं कई बार अपने कान, नाक और गले की जांच के लिए डॉक्टरों से मिला और सब ने मुझे एन्टीबायोटिक्स ही दिए। हालांकि बाद में डगलस ने इस बात का खंडन किया कि उन्हें ऑरल सेक्स के कारण कैंसर हुआ था।
डगलस कहते हैं कि ह्यूमन पेपीलोमा वायरस के कारण उन्हें गले का कैंसर हुआ। यह वायरस सेक्स के दौरान फैलता है। वह स्वीकार करते हैं कि मेरी बीमारी को बढ़ाने में काफी हद तक बरसों तक स्मोकिंग और शराब का सेवन भी रहा।