माओवादी नेता प्रचंड से मिले मोदी

Webdunia
सोमवार, 4 अगस्त 2014 (16:55 IST)
FILE
काठमांडू। सीपीएन-माओवादी नेता प्रचंड ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और विश्वास जताया कि भारत-नेपाल संबंधों का एक नया अध्याय शुरू हो गया है।

करीब एक दशक तक सशस्त्र विद्रोह की अगुवाई करने के बाद सात वर्ष पहले सक्रिय राजनीति में उतरे प्रचंड के अनुसार उन्होंने मोदी को जहनी तौर पर नेपाल में आर्थिक प्रगति और शांति प्रक्रिया का समर्थन करने के बारे में बहुत स्पष्ट पाया।

भारत के आलोचक रहे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने मोदी के साथ मुलाकात के बाद कहा, हमारी बैठक बहुत सार्थक रही। भारत और नेपाल के रिश्तों में एक नई पहल शुरू हुई है। यह सचमुच ऐतिहासिक है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा स्थिति और भविष्य के बारे में विचार-विमर्श किया।

शांति प्रक्रिया और संविधान निर्माण की प्रक्रिया के लिहाज से इसे नेपाल के लिए परिवर्तन का एक बहुत नाजुक दौर करार देते हुए प्रचंड ने कहा कि यह प्रक्रियाएं जल्द से जल्द सफलतापूर्वक पूरी होनी चाहिए।

प्रचंड का वास्तविक नाम पुष्म कमल दहल है। उन्होंने कहा, मोदीजी ने संविधान निर्माण में सहयोग के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता जताई। वे नेपाल की आर्थिक संपन्नता और राजनीतिक स्थिरता में समर्थन देने के लिए जहनी तौर पर एकदम स्पष्ट हैं। एक नया अध्याय शुरू हुआ है। यह सचमुच ऐतिहासिक है।

प्रचंड ने मोदी की नेपाल यात्रा के दूसरे दिन उनसे मुलाकात की। मोदी 17 साल बाद पहले भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर नेपाल आए हैं। संविधान सभा में मोदी के कल के संबोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रचंड ने उनके भाषण को भावपूर्ण बताकर उसकी सराहना की और कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत देख रहे हैं।

प्रचंड ने कहा कि मोदी जिस तरह से बोले, उससे पता चलता है कि वे नेपाल की शांति प्रक्रिया के उतार-चढ़ाव से पूरी तरह वाकिफ हैं। मोदी के 45 मिनट के भाषण पर टिप्पणी करते हुए प्रचंड ने कहा, उनका भाषण बहुत भावुक और उत्प्रेरक था।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारत- नेपाल संबंधों में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। 60 वर्षीय नेता ने कुछ वर्ष पहले सेना प्रमुख को पद से हटाने के कारण उपजे विवाद के चलते प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया था। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी के जवाब पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

1962 के युद्ध के लिए नेहरू की तरह पणिक्कर भी चीन नीति पर बलि का बकरा बन गए : शिवशंकर मेनन

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब