लापता विमान के मलबे का कोई सुराग नहीं

रिश्तेदारों ने सबूत मांगा

Webdunia
रविवार, 30 मार्च 2014 (18:25 IST)
FILE
पर्थ। दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान के मलबे की तलाश के लिए चलाया जा रहे अभियान का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है और दूसरी ओर यात्रियों के परिजनों ने इस हादसे को लेकर सबूत पेश करने की मांग करते हुए कहा है कि मलेशिया को गुमराह करने वाले बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

चीन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सैन्य विमानों ने संभावित मलबों को देखा, लेकिन अभी ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। विमान की तलाश का अभियान 22वें दिन में प्रवेश कर गया है। अभियान का केंद्र हिंद महासागर बना हुआ है।

विमान में सवार चीन के यात्रियों के 29 परिजन कुआलालंपुर पहुंच गए हैं। इन लोगों ने कहा कि मलेशियाई अधिकारियो को और पारदर्शी होना चाहिए।

पीड़ित परिजन जियांग हुई ने कहा कि हम सबूत चाहते हैं, हम सच्चाई चाहते हैं और हम अपना परिवार चाहते हैं। उन्होंने मलेशिया से कहा कि वह असमंजस पैदा करने वाली सूचना देने के लिए माफी मांगे। बीते 24 मार्च को मलेशिया ने ऐलान किया था कि विमान हादसे का शिकार हो गया है।

ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (एमसा) ने कहा कि शनिवार को 8 विमान और कई पोतों ने 2,52,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में खोजी अभियान चलाया। चीन और ऑस्ट्रेलिया के पोत लापता विमान एमएच-370 के मलबे की शिनाख्त करने में नाकाम रहे।

मलबे के तलाश के अभियान में ऑस्ट्रेलिया, चीन, मलेशिया, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और अमेरिका सहित कई देश शामिल हैं।

चीन के समुद्री सुरक्षा प्रशासन के पोत हैक्जुन-01 और चीनी नौसेना के पोत जिंगानशान-2 हेलीकॉप्टरों के साथ तलाशी अभियान में लगे हुए हैं।

मलेशिया एयरलाइंस के इस विमान ने बीते 8 मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी और इसके कुछ देर बाद यह लापता हो गया था। इसमें 5 भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। इसमें सबसे अधिक चीन के 154 लोग सवार थे।

मलेशियाई सरकार ने सोमवार को विमान के हादसे का शिकार होने का ऐलान किया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

मौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला करेंगे वर्ल्ड टूर! जानिए कैसे होगा यह ऐतिहासिक कमबैक?

फर्जी ई-चालान मैसेज बन रहा साइबर फ्रॉड का नया तरीका, जानिए E-Challan Scam से बचने के उपाय

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से जाट समुदाय भाजपा ने नाराज, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान?

देश की प्रभावशाली महिला बैंकर चंदा कोचर 64 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में दोषी करार, जानिए पूरा मामला

ड्रिेंक नहीं कटहल ने बजा दी ब्रेथ एनालाइजर की सीटी, पुलिस वाले भी हुए हैरान