शरीफ बंधुओं की उम्मीदवारी पर आपत्ति

Webdunia
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013 (17:05 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के भ्रष्टाचाररोधी निकाय ने 11 मई के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा उनके भाई शाहबाज शरीफ की उम्मीदवारी पर यह कहते हुए आपत्ति जताई है कि उन्होंने बैंक के साथ 3.48 अरब रुपए की धोखाधड़ी की है।

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग को भेजे एक आधिकारिक पत्र में यह मुद्दा उठाया है। ब्यूरो के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि शरीफ बंधुओं तथा उनके रिश्तेदारों के खिलाफ इस समय रावलपिंडी की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में रिश्वत के 3 मामले लंबित हैं।

शरीफ बंधुओं पर आरोप है कि उन्होंने हुदाइबिया पेपर मिल्स के लिए लिया गया ऋण नहीं चुकाया। मुख्य विपक्षी दल पीएमएल एन के प्रमुख नवाज शरीफ तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ पर सत्ता का दुरुपयोग कर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जुटाने का भी आरोप है।

इस संबंध में दोनों के खिलाफ मार्च 2000 में भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में एक मामला भी दर्ज किया गया था। इन मामलों में शरीफ बंधुओं के कई रिश्तेदार भी आरोपी हैं जिनमें नवाज शरीफ का बेटा हुसैन नवाज, हमजा शाहबाज, शमीम अख्तर, सबीहा अब्बास, मरयम सफदर तथा इशहाक डार भी शामिल हैं।

पीएमएल (एन.) के एक प्रवक्ता ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ब्यूरो द्वारा लगाए गए आरोप ‘भ्रामक’ हैं। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ब्यूरो के अधिकारी पूर्ववर्ती पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के इशारे पर पीएमएल (एन.) नेताओं को निशाना बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने हाल ही में ब्यूरो को 11 मई के आम चुनाव में उम्मीदवारों की जांच-पड़ताल के लिए बनाए गए तंत्र में शामिल किया है। शाहबाज शरीफ पंजाब असेम्बली के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं नवाज शरीफ नेशनल असेम्बली चुनाव के लिए मैदान में हैं। यदि पीएमएल (एन.) चुनाव जीतती है तो नवाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं।

ब्यूरो ने उम्मीदवारों की जांच-पड़ताल के लिए विशेष चुनाव सेल बनाए हैं। निर्वाचन आयोग ने भ्रष्टाचार या गैरकानूनी धंधों में लिप्त रहने के आरोपी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान से बाहर करने के लिए फेडरल ब्यूरो ऑफ रिवेन्यू, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान तथा नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी को साथ लिया है।

निर्वाचन आयोग कह चुका है कि कर चोरी करने वाले, बैंक ऋण अदा नहीं करने वाले और कर्जमाफी का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों को चुनाव से दूर रखा जाएगा। पाकिस्तान के इतिहास में ये चुनाव सत्ता का पहला लोकतांत्रिक हस्तांतरण होंगे। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर क्या बोले आदित्य ठाकरे

AI प्लेन क्रैश पर AAIB का बड़ा बयान, असली वजह बताएंगे, जांच अभी जारी है

UP : राप्ती नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 19 लोगों की मौत

Ballistic Missiles : ओडिशा में पृथ्वी-II और अग्नि-1 मिसाइलों का सफल परीक्षण, जानिए घातक मिसाइलों की खूबियां