साइबर क्राइम से अरबों डॉलर का घाटा : ओबामा

Webdunia
बुधवार, 13 मार्च 2013 (21:44 IST)
FILE
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में बढ़ रहे साइबर हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे न सिर्फ अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है, बल्कि इसके जरिए खुफिया जानकारियां भी चुराईं जा रही हैं।

ओबामा ने साइबर खतरों पर कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठक से पहले एक टेलीविजन चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका की साइबर सुरक्षा में लगातार सेंध लगाई जा रही है।

उन्होंने चीन द्वारा अमेरिकी वेबसाइटों में सेंध लगाने (हैकिंग) की लगातार बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए, कहा कि इसकी वजह से अमेरिका को आर्थिक और सामरिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कुछ अमेरिकी सांसदों के इस आरोप पर कि अमेरिका चीन के साथ एक किस्म का इलेक्ट्रानिक युद्ध लड़ रहा है। ओबामा ने कहा, आपको हर तरह की लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए। साइबर जासूसी अथवा साइबर हमलों तथा सामान्य युद्ध में काफी बड़ा अंतर है। कुछ साइबर हमले पूरी तरह सरकार प्रायोजित होते हैं और कुछ साइबर अपराधियों द्वारा किए जाते हैं।

ओबामा ने कहा, हमने चीन और कुछ अन्य देशों को स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि हम उनसे अंतरराष्ट्रीय नियमों, कानूनों का पालन करने की उम्मीद करते हैं। इस सिलसिले में सरकार पहले भी कई देशों को चेतावनी दे चुकी है।

गौरतलब है कि ओबामा का परिवार और कई अन्य अमेरिकी अधिकारी भी हैकरों के निशाने पर हैं। हाल में अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि वह राष्ट्रपति के परिवार पर हुए साइबर हमलों से संबंधित खबरों की जांच कर रहे हैं।

हालांकि ओबामा ने कहा कि उन्हें इस घटना की सच्चाई के संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि हैकरों ने उनकी पत्नी मिशेल से जुड़ी वित्तीय और निजी जानकारियों को इंटरनेट पर डाल दिया है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

टेक्सास में बाढ़ से तबाही, 51 लोगों की मौत, 27 लड़कियां लापता

ब्राजील में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे

राजस्थान से बंगाल तक 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या है हिमाचल का हाल?

मस्क ने बनाई नई अमेरिका पार्टी, कहा लोगों को खोई हुई आजादी वापस दिलाएगी

LIVE: BRICS समिट में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी