क्रिस गेल का पैसा वसूल खेल

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में क्रिस गेल कम मैच खेलकर ही धूम मचा रहे हैं। आईपीएल-4 में गेल पैसा वसूल खेल दिखा रहे हैं। गेल के आने के बाद पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम एक भी मैच नहीं हारी है और गेल ने हर मैच में बेहतरीन खेल दिखाया है। छह मैचों में वे दो बार शतक लगा चुके हैं और गेल का आक्रामक खेल जारी है।

PTI
FILE
वेस्टइंडीज क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने गेल की उपेक्षा की और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सिरीज में नहीं चुना। इसके बाद गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ करार किया और फिर अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। आईपीएल-4 में गेल ने अब तक छह मैचों में 99.50 की औसत से 398 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.09 का है। छह मैचों में गेल 37 चौके और 30 छक्के उड़ा चुके हैं।

हालांकि गेल का कहना है कि राष्ट्रीय टीम में खेलना ही उनकी प्राथमिकता थी, लेकिन जब उनकी उपेक्षा की गई तो उन्होंने अपना सारा ध्यान आईपीएल पर लगा दिया। हालांकि गेल आईपीएल के पहले तीन सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे, लेकिन इस दौरान उनका आक्रामक खेल सामने नहीं आ पाया। आईपीएल-4 में गेल ने अपने इस आला दर्जे के प्रदर्शन के कारण लीग क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है।

एक समय प्ले ऑफ की दौड़ में पिछड़ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को गेल ने अपने प्रदर्शन के दम पर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। हालांकि गेल के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, लेकिन आईपीएल-4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का आगे का सफर बहुत कुछ गेल के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया को नहीं खलेगी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी, यह खिलाड़ी है तैयार