जीत का श्रेय टीम प्रयास को : गिलक्रिस्ट

Webdunia
सोमवार, 16 मई 2011 (01:09 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स पर मिली 29 रन से जीत का श्रेय अपने खिलाड़ियों को देते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह जीत हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मिली है।

उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन जीत है। इससे हमें दो अंक मिले और प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीद भी। आज इस जीत का जश्न मनाएंगे। बेंगलुरु के खिलाफ अगले मैच के बारे में अब हम कल सोचेंगे।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि इस मैदान पर अच्छा स्कोर क्या रहता, कहा नहीं जा सकता। हमने पहले 140 के बारे में सोचा था लेकिन शान और वल्थाटी ने बेहतरन खेल दिखाया। शान ने मैच का रूख बदल दिया। हमें पता था कि 170 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा।

उन्होंने तीन विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' रहे लेग स्पिनर पीयूष चावला की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पीयूष ने तो बेहतरीन गेंदबाजी की। उसने फार्म में वापसी करके दिखा दिया है कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है। उसके पास अच्छा नियंत्रण और विविधता है। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेम्स होप्स ने कहा कि उन्हें लचर फील्डिंग की वजह से मैच गंवाना पड़ा।

उन्होंने कहा हमारी फील्डिंग की वजह से हम हारे। हम मौकों को भुना नहीं सके। चावला ने कहा कि मैं पुणे और मुंबई के खिलाफ मैचों में बाहर रहने के बाद इस वापसी से खुश हूं। पिच से मुझे उछाल मिला और मैं अच्छी गेंदबाजी कर सका। मनदीप और रियान ने उम्दा कैच लपककर मेरी मदद की। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया